नई दिल्ली: सहारा इंडिया परिवार के संस्थापक सुब्रत रॉय का मंगलवार देर रात मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया. 75 वर्षीय सुब्रत की कार्डियो अरेस्ट के बाद सांसे थम गईं. उन्हें गंभीर हालत में 12 नंवबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जानकारी के मुताबिक सुब्रत रॉय ने साल 1978 में सहारा इंडिया ग्रुप की स्थापना की थी. जिसके बाद वे लगातार सफलता की सीढ़ियां चढ़ते गए. उन्होंने एंबी वैली सिटी, सहारा एयरलाइंस, मीडिया समेत कई क्षेत्रों में अपनी जड़े जमाईं. साल 2012 में सुब्रत रॉय को भारत के 10 सबसे शक्तिशाली लोगों में चुना गया था.
बिहार के बंगाली परिवार में हुआ था जन्म
सुब्रत रॉय का जन्म 10 जून 1948 को बिहार के अररिया जिले में एक बंगाली परिवार में हुआ था. उनके पिता का नाम सुधीर चंद्र रॉय और मां का नाम छवि रॉय था. सुब्रत रॉय की प्रारंभिक शिक्षा गोरखपुर से ही हुई. उन्होंने मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की थी. इसके बाद उन्होंने गोरखपुर में ही बिजनेस की शुरुआत की. जिसे आगे चलकर सहारा इंडिया परिवार का नाम दिया गया. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सुब्रत रॉय ने साल 1976 में एक चिटफंड कंपनी में अपनी पहली नौकरी शुरू की थी. जिसका बाद में उन्होंने अधिग्रहण कर लिया.