नई दिल्ली: सहारा समूह के प्रमुख सुब्रत रॉय का मंगलवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. वह 75 वर्ष के थे. कंपनी ने एक बयान जारी कर यह जानकारी दी. बयान के अनुसार, उच्च रक्तचाप, मधुमेह सहित विभिन्न बीमारियों से लंबे समय से जूझ रहे सुब्रत रॉय का दिल का दौरा पड़ने के कारण रात साढ़े 10 बजे निधन हो गया. कंपनी ने कहा कि उनकी तबीयत बिगड़ने के बाद रविवार को उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
सहारा इंडिया परिवार की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि बेहद दुख के साथ बताना पड़ रहा है कि सहारा इंडिया परिवार के प्रबंध कार्यकर्ता और अध्यक्ष और हमारे माननीय 'सहाराश्री' सुब्रत रॉय सहारा का निधन हो गया है.
बयान में कहा गया है कि सुब्रत रॉय को स्वास्थ्य में गिरावट के बाद इस साल 12 नवंबर को कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल और मेडिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट (केडीएएच) में भर्ती कराया गया था. वह विभिन्न स्वास्थ्य जटिलताओं से जूझ रहे थे. जानकारी के मुताबिक उन्होंने उच्च रक्तचाप और मधुमेह से उत्पन्न जटिलताओं के साथ लंबी लड़ाई लड़ी.