सागर।राजस्व वसूली के दौरान बिजली उपभोक्ताओं से अमर्यादित आचरण करने के मामले में सीएम शिवराज सिंह चौहान के आदेश पर बिजली विभाग के 2 कर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है साथ ही 2 आउट सोर्स कर्मचारियों की सेवाएं समाप्त कर दी गई है. सागर कलेक्टर दीपक आर्य ने कर्मचारियों पर कार्रवाई की है. कुर्की से सामान बचाने के लिए अर्धनग्न अवस्था में दौड़ी महिला का वीडियो सामने आने पर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भी सीएम शिवराज पर निशाना साधा है. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि शिवराज मामा आपको शर्म आनी चाहिए. क्या यह आपकी लाडली बहना योजना है.
क्या है मामला:एमपी केसागरजिले के थाना देवरी अंतर्गत कौशल किशोर वार्ड देवरी में शनिवार को विद्युतकर्मी बिजली उपभोक्ताओं के घर राजस्व की वसूली करने पहुंचे थे. कर्मियों ने मौके पर मौजूद बुजुर्ग महिला के साथ अमर्यादित आचरण किया. कर्मियों ने बुजुर्ग महिला के घर से सामान की कुर्की करके ले जाने लगे उस समय महिला नहा रही थी. सामान गाड़ी में लोड करता देख महिला आधे कपड़ों में ही दौड़ पड़ी और सामान को वापस रखवाया. इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी सामने आया है. बुजुर्ग महिला ने बताया कि बेटे और बहू उसके साथ नहीं रहते वो बाहर रहते हैं. बिजली कनेक्शन बहू के नाम पर है जिस पर 19 हजार से अधिक रुपए का बिल बकाया है लेकिन कर्मचारी उसके घर से सामान ले जा रहे थे.
दिग्विजय सिंह ने साधा निशाना:मामले को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने सीएम शिवराज हमला बोलते हुए कहा कि क्या यही लाडली बहना योजना है. सिंह ने कहा कि शिवराज मामू को शर्म आनी चाहिए. मामला कलेक्टर दीपक आर्य के संज्ञान में आते ही उनके निर्देश पर आउट सोर्स के विद्युत कर्मी विवेक रजक और मनोज कुमार चढ़ार को तत्काल सेवा से पृथक किया गया. साथ ही विवेक रजक के विरुद्ध थाना देवरी में एफआईआर भी दर्ज की गई है, इसी के साथ आरोपी विवेक रजक को पुलिस अभिरक्षा में रखा गया है.