दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Valentine Day 2023: मध्य प्रदेश के सागर में शिवसैनिकों ने काटा हंगामा, अपनी संस्कृति को बचाने के लिए कही ये बात

मध्य प्रदेश के सागर जिले में वैलेंटाइन डे पर शिवसैनिक ने जमकर हंगामा किया. उन्होंने कई प्रेमी जोड़ो को रोककर समझाइश भी दी. वहीं पुलिस इन हरकतों को मूकदर्शक बन देखती रही.

Shiv Sainiks wield oil soaked sticks warn couples against Valentine's Day
मध्य प्रदेश के सागर में शिवसैनिकों ने काटा हंगामा

By

Published : Feb 14, 2023, 9:31 PM IST

मध्य प्रदेश के सागर में शिवसैनिकों ने काटा हंगामा

सागर।आज हर जगह वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट किया जा रहा है. इस दिवस को लेकर युवाओं में खासा उत्‍साह देखने को मिलता है. हालांकि इस डे को लेकर कुछ हिंदूवादी संगठन विरोध में भी सक्रिय रहते हैं. ताजा मामला सागर से सामने आया है. जहां वैलेंटाइन डे पर वेस्टर्न कलचर के विरोध के नाम पर शहर में शिवसैनिकों ने दिनभर हंगामा किया. बाइक पर सवार होकर शिवसैनिकों ने पूरे शहर की मुख्य सड़कों पर हुड़दंग मचाया. इसके साथ ही रेस्टोरेंट में भी हंगामा किया. रेस्टोरेंट में मौजूद लड़कियों को वहां से भागना पड़ा. इतना ही नहीं शिवसैनिक सेंट्रल यूनिवर्सिटी पहुंचे और वहां छात्रों के साथ भी बदतमीजी की. शिवसनिकों के हंगामे को पुलिस मूकदर्शक बन देखती रही. शिवसेना का कहना है कि, वैलेंटाइन डे के नाम पर अश्लीलता फैलाई जाती है, जबकि आज का दिन पुलवामा के शहीदों को याद करने का दिन है.

Valentine Day: वैलेंटाइन डे पर शिवसेना की चेतावनी, घर पर ही रहें बाबू सोना, नहीं तो हो जाएगी पूजा

वैलेंटाइन डे का कर रहे थे विरोध: पिछले कुछ सालों से शिवसैनिक वैलेंटाइन डे का विरोध करते आ रहे हैं. मंगलवार को शिवसैनिक के लोगों ने प्रेमी युगल को खदेड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ी. साथ ही कई जोड़ों के घर पर भी सूचना दी. वैलेंटाइन डे के दिन शिवसैनिक मकरोनिया के कृष्ण नगर से इकट्ठा होकर सैकड़ों बाइक पर सवार होकर सिविल लाइन, सेंट्रल यूनिवर्सिटी, गोपालगंज, राजघाट और मुख्य बाजार कटरा में हंगामा मचाते हुए नजर आए. इस दौरान शिवसैनिकों ने सिविल लाइन स्थित कांची रेस्टोरेंट में घुसकर भी हंगामा किया. इसके अलावा शहर के कटरा बाजार और अप्सरा टॉकीज के नजदीक एक प्रेमी जोड़े को पकड़कर शिवसैनिकों ने समझाइश देने के बाद छोड़ा. शिव सैनिकों के हंगामे और प्रदर्शन के दौरान पुलिस का वाहन भी साथ नजर आया, लेकिन ये हंगामा करते रहे और पुलिस लाचार नजर आई.

Cow Hug Day: वैलेंटाइन को ‘NO’, मनाएं 'काउ हग डे', गौ प्रेम से दूर हो सकती है ये बीमारी

पुलवामा के शहीदों को दी शृंद्धाजंलिःशिवसेना जिला प्रमुख दीपक सिंह लोधी ने कहा, वैलेंटाइन डे विदेशी लोग मनाते हैं. जिसे भारत में जगह नहीं मिलनी चाहिए. अगर लव जिहादी तत्व वैलेंटाइन डे की आड़ में बहन बेटियों को बहलाने की कोशिश करेंगे, तो शिवसैनिक ईट का जवाब पत्थर से देंगे. वहीं शिवसेना उप राज्य प्रमुख पप्पू तिवारी ने कहा कि वैलेंटाइन डे सनातन संस्कृति नहीं है.जिसके खिलाफ शिवसैनिक प्रति वर्ष सड़कों पर उतरकर पुरजोर विरोध करते हैं. 14 फरवरी को पुलवामा में हमारे देश के 44 जवान शहीद हुए थे, उन्हें भूलकर वैलेंटाइन डे मनाने की क्या आवश्यकता है. वैलेंटाइन डे के विरोध के पश्चात शिवसैनिकों ने सिविल लाइन स्थित कालीचरण चौराहे पर पुलवामा में शहीद हुए 44 जवानों को पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details