लखनऊ : देश की राजधानी दिल्ली में स्थित संसद की सुरक्षा में सेंध लगाकर सदन में कूदने वाला आरोपी सागर शर्मा लखनऊ का रहने वाला है. वह यही पर ई रिक्शा चलाता था, हालांकि कुछ माह पहले ही सागर बेंगलुरु में रहकर वापस आया था. उसके बाद से ही वह किराए का छोड़ खुद का रिक्शा खरीदने के लिए अपने घर में बात करता था. राजधानी के मानकनगर इलाके में रहने वाले सागर शर्मा की मां ने बताया कि 'वह अपने दोस्तों के साथ निकला था.'
दिल्ली में ही पैदा हुआ था सागर :सागर के नाना ने बताया कि 'उनकी एक बेटी हरियाणा और एक दिल्ली के बसंत बिहार में रहती है. सागर का जन्म दिल्ली के बसंत बिहार में ही हुआ था और उसका वहां आना जाना लगा रहता था. हालांकि वह करीब छह माह बेंगलुरु में रहने के बाद रक्षाबंधन को वापस लखनऊ आया था. उसके बाद से ही वह किराए का ई रिक्शा छोड़ खुद का नया रिक्शा खरीदने की बात कह रहा था.' बताया जा रहा है कि सागर मूलता उन्नाव जिले का रहने वाला है.