सागर। जिले के राहतगढ़ विकासखंड में आज स्कूल बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से एक स्कूली बच्चे की मौत और दर्जनभर बच्चों के घायल होने का मामला सामने आया है. जिला कलेक्टर और एसपी मौके पर पहुंचे हैं और घायल बच्चों को इलाज के लिए भेजने के लिए प्रबंध कर रहे हैं, वहीं आसपास के इलाकों की दर्जन भर एंबुलेंस राहतगढ़ बुलाई गई हैं. बताया जा रहा है कि एक निजी स्कूल की बस अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें करीब 40 बच्चे सवार थे. फिलहाल मध्य प्रदेश सरकार के राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने उच्च स्तरीय जांच के आदेश के आदेश दिए हैं. Sagar School Bus Accident
क्या है मामला:राहतगढ़ थाने से मिली सूचना के अनुसार आज करीब 8:30 बजे राहतगढ़ में एक प्राइवेट स्कूल की बस राहतगढ़- खुरई रोड पर ग्राम चंद्राकर के पास अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. दुर्घटना की जानकारी प्राप्त होते ही कलेक्टर दीपक आर्य पुलिस अधीक्षक तरुण नायक अनुविभागीय अधिकारी देवेंद्र प्रताप सिंह सहित राजस्व एवं पुलिस एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौके पर पहुंचे, जहां उन्होंने घायल बच्चों को बस से बाहर निकाल कर 6 एंबुलेंस से अधिक के माध्यम से राहतगढ़ स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. सागर जिला चिकित्सालय की सिविल सर्जन द्वारा एंबुलेंस भेजी गई, जिसमें डॉक्टर पैरामेडिकल स्टाफ एवं दबा के साथ पहुंचकर राहतगढ़ अस्पताल में मौजूद डाक्टरों के साथ बच्चों का इलाज प्रारंभ कराया. प्राप्त जानकारी के अनुसार निजी स्कूल की बस में स्कॉलर इंटरनेशनल स्कूल राहतगढ़, सेंट थॉमस कॉन्वेंट स्कूल राहतगढ़ एवं लक्ष्य पब्लिक स्कूल राहतगढ़ के लगभग 40 बच्चे बस में मौजूद थे. हादसे में एक बच्चे की मौत और दर्जनभर बच्चों के घायल होने की खबर मिल रही है. बताया जा रहा है कि घायलों की संख्या बढ़ सकती है.