नई दिल्ली : दिल्ली की रोहिणी कोर्ट ने रेसलर सागर धनखड़ की हत्या मामले के आरोपी (Sagar Dhankhar Murder accused Gaurav Laura) गौरव लौरा को अपनी बहन की शादी में (Sagar Dhankhar murder accused Gaurav's sister's wedding) हिस्सा लेने के लिए कस्टडी पैरोल पर (Gaurav gets parole) रिहा करने की अनुमति दे दी है. एडिशनल सेशंस जज शिवाजी आनंद ने ये आदेश दिया है.
गौरव के वकील सुमित शौकीन ने कहा कि उसकी सगी बहन की शादी 11 दिसंबर को होने वाली है. यह शादी दिल्ली के नजफगढ़ से हाेगी. आरोपी का अपनी सगी बहन की शादी में शामिल होना जरूरी है. दिल्ली पुलिस की ओर से वकील जेएस मलिक ने कहा कि जेल मैन्यूअल के मुताबिक कस्टडी पेरोल केवल दिन में ही दी जा सकती है. उसके बाद कोर्ट ने आरोपी गौरव काे 11 दिसंबर की सुबह 11 बजे से शाम पांच बजे तक कस्टडी पेरोल पर रिहा करने का आदेश दिया.