दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Sagar Dalit Murder Case: सागर में दलित पीड़ित परिवार से मिले सीपी मित्तल, दोषियों को सजा की मांग, मंत्री भूपेन्द्र सिंह पर गंभीर आरोप

मध्यप्रदेश के सागर जिले के बरोदिया नौनागिर गांव में 25 अगस्त को कुछ दबंगों ने एक दलित युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी. दलित युवक की हत्या का मामला तभी से गरमाया हुआ. सोमवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे के निर्देश पर राष्ट्रीय सचिव सीपी मित्तल सागर पहुंचे और पीड़ित परिवार से मुलाकात की.

Sagar Dalit Murder Case
पीड़ित परिवार से मिले सीपी मित्तल

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 28, 2023, 9:32 PM IST

Updated : Aug 28, 2023, 10:09 PM IST

पीड़ित परिवार से मिले सीपी मित्तल

सागर। जिले की खुरई थाना के बरोदिया नौनागिर गांव में दलित युवक की बेरहमी से पीट पीटकर दबंगों द्वारा हत्या की वारदात के बाद आज कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के निर्देश पर राष्ट्रीय सचिव सीपी मित्तल पीड़ित परिवार से मिलने गांव पहुंचे. मुलाकात के बाद उन्होंने कहा कि "घटना के आरोपियों को सख्त सजा मिलनी चाहिए और पीड़ितों को न्याय मिलना चाहिए." वहीं सागर ग्रामीण कांग्रेस जिला अध्यक्ष आनंद अहिरवार ने नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि "घटना को अंजाम देने वाले लोग सरकार के मंत्री भूपेंद्र सिंह के नुमाइंदे हैं और भाजपा के पदाधिकारी हैं. उनका इलाके में इतना आतंक है कि कोई उनके खिलाफ कुछ नहीं कर सकता. वह जो भी चुनाव लड़ते हैं, निर्विरोध जीतते हैं. कांग्रेस पीड़ित परिवार की मदद के लिए लड़ाई लड़ेगी."

दोषियों को सजा मिले और पीड़ितों को न्याय: खुरई के बरोदिया नोनागिर गांव में दलित युवक की हत्या के बाद कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के निर्देश पर आज सुबह मध्य प्रदेश के सह प्रभारी व कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सीपी मित्तल और एमपी कांग्रेस के सागर प्रभारी अवनीश भार्गव सहित कांग्रेसियों का एक दल गांव पहुंचा. पीड़ित परिवार से मुलाकात की और उनके घर की स्थिति का जायजा लिया. इस मामले में मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव मित्तल का कहना है कि "हम लोग गांव गए थे. वहां जिस प्रकार की स्थिति है. पूरा मकान तोड़ दिया, तोता और घोड़ा भी नहीं छोड़ा है. उनकी मां का हाथ टूटा है और बहन ने बताया कि किस तरह से जब मां भाई को बचाने गयी, तो आरोपियों ने निर्वस्त्र कर उनको भी पीटा है. हमारी मांग है कि दोषी कोई भी हो, किसी भी जाति का हो, हमको इसमें नहीं जाना है, दोषियों को सजा मिलना चाहिए."

पीड़ित परिवार से मिले सीपी मित्तल

सीपी मित्तल ने कहा कि "प्रशासन किस तरह काम करता है, इसके लिए सरकार जिम्मेदार है और सरकार का मुखिया जिम्मेदार है. किस प्रकार प्रदेश भर में आदिवासी, दलित, माता बहनों पर अत्याचार किया जा रहा है. इस मामले में पीड़ित परिवार द्वारा आरोपियों के जो नाम बताए गए हैं, उनके नाम एफआईआर में दर्ज नहीं किया जा रहे हैं. प्रशासन कुछ बता रहा है और प्रत्यक्ष दर्शियों ने हमें कुछ बताया है. हम चाहते हैं कि दोषियों पर कानून के तहत कार्रवाई की जाए और उन्हें सख्त सजा दी जाए. जो पीड़ित परिवार का नुकसान हुआ है, उसको शासन की नियम के तहत मदद की जाए."

जिला अध्यक्ष ने लगाए मंत्री भूपेंद्र सिंह पर आरोप:इस मामले में सागर जिला ग्रामीण "कांग्रेस के अध्यक्ष पूर्व सांसद आनंद अहिरवार ने मंत्री भूपेंद्र सिंह पर आरोप लगाए हैं. जिस गांव में युवक की हत्या की गई है, वह खुरई विधानसभा के अंतर्गत आता है. जिसके विधायक नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह हैं. इस घटना को लेकर आनंद अहिरवार का कहना है कि सारी घटना के लिए सरकार जिम्मेदार है. किस तरह से गुंडे सिर चढ़कर बोल रहे हैं, उनका आत्म बल इतना ज्यादा बढ़ गया है कि बेलगाम हो गए हैं. सरकार के मंत्री भूपेंद्र सिंह ठाकुर के नुमाइंदे हैं और भाजपा के पदाधिकारी हैं. इनका इलाके में इतना आतंक है कि कोई इनके खिलाफ सिर नहीं उठा सकता है. यह लोग सरपंच का चुनाव लड़े, तो निर्विरोध जीते और जनपद सदस्य का चुनाव लड़े तो निर्विरोध जीते. इन लोगों का इलाके में इतना आतंक है कि कोई इनके खिलाफ मुंह नहीं खोल सकता है. हम संवैधानिक व्यवस्था की तहत पीड़ितों को न्याय दिलाने की लड़ाई लड़ेंगे."

जिला अध्यक्ष ने लगाए आरोप

यहां पढ़ें...

क्या है मामला: दरअसल 24 अगस्त गुरुवार रात करीब 8:00 बजे खुरई के बड़ोदिया नौनागिर गांव में एक दलित युवक के युवक को गांव के दबंगों ने मिलकर डंडे और लाठियां से पीटा था. इस घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था और इलाज के दौरान बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में उसकी मौत हो गई थी. घटना को लेकर मृतक की बहन का कहना है कि "उसका भाई बाजार सब्जी लेने गया था. तभी विक्रम ठाकुर और उनके साथियों ने उस पर हमला कर दिया. जब उसकी मां बेटे को बचाने के लिए पहुंची, तो आरोपियों ने उसको निर्वस्त्र कर पीटा. इस मामले में आरोपियों ने पीड़ित परिवार के घर पर जाकर तोड़फोड़ की और पूरा गृहस्थी का सामान तहस-नहस कर दिया. मृतक के भाई और बहन ने घर से भाग कर अपनी जान बचाई."

पीड़ित का घर तोड़ा

पुलिस ने अब तक की क्या कार्रवाई:बरोदिया नैनागिर थाना खुरई ग्रामीण में हुई घटना के मुख्य आरोपी विक्रम और अन्य पर 302,323,294, 458,427, भादवि 3 (1) (द), 3(1) (ध) 3(2) (v), 3(2)(v-a ) sc,st,act के तहत कायम किया गया है. मामले में मुख्य आरोपी विक्रम ठाकुर सहित कुल 8 आरोपियों की गिरिफ्तारी की जा चुकी है. जिनमें विक्रम ठाकुर,आजाद ठाकुर, इस्लाम खान, गोलू उर्फ सुशील कुमार सोनी, अनीश खान,गोलू उर्फ फरीम खान,अभिषेक रैकवार और अरबाज खान को गिरफ्तार कर लिया गया है. बचे हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने टीम बनाकर एएसपी संजीव उईके के नेतृत्व में लगातार हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं. फरयादी के घर और गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है. पुलिस लगातार हर गतिविधि पर नजर रख रही है.

Last Updated : Aug 28, 2023, 10:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details