सागर। कहा जाता है कि किसी चीज को शिद्दत से चाहो तो वह हासिल जरूर होती है, भले ही वक्त कितना भी लग जाए.. ऐसा ही कुछ जिले की खुरई तहसील के एक गांव के भूपेंद्र चौधरी के साथ हुआ, जो 22 साल बाद अपने उस सपने को पूरा कर पाए हैं, जो उन्होंने 16 साल की उम्र में देखा था. दरअसल भूपेंद्र, बिग बी अमिताभ बच्चन के शो कौन बनेगा करोड़पति में शुरुआत से ही शामिल होना चाहते थे और लगातार मेहनत करते रहते थे, लेकिन उनका सपना केबीसी के 14 वें सीजन में अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर पहुंचकर पूरा हुआ. सागर के भूपेंद्र का शो का प्रसारण 10 नवंबर को होने जा रहा है और शो के प्रोमो से पता चल रहा है कि भूपेंद्र 50 लाख रुपए का पड़ाव पार कर चुके हैं.
केबीसी में चयन प्रक्रिया में छोड़ दी थी उम्मीद:सागर जिले की खुरई तहसील के खेजरा इज्जत गांव के भूपेंद्र चौधरी हॉट सीट पर पहुंचने में सफल रहे हैं, भूपेंद्र के हॉट सीट तक पहुंचने की कहानी दिलचस्प है. अंतिम दस में जगह बना लेने के बाद भी भूपेंद्र को केबीसी के मौजूदा सीजन में हॉट सीट पर पहुंचने के लिए 3 दिन इंतजार करना पड़ा. इस दौरान भूपेंद्र ने तो उम्मीद ही छोड़ दी थी, लेकिन किस्मत ने उनका साथ दिया और फास्टेस्ट फिंगर राउंड के बाद बिग बी के सामने हॉट सीट पर पहुंच गए. सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने जब अपनी जोशीली आवाज में भूपेंद्र का हॉट सीट पर स्वागत किया, तो भूपेंद्र का 22 साल पुराना सपना पूरा हो गया. भूपेंद्र जब करीब बचपन साल के थे, उस समय से केबीसी देखते आ रहे हैं.
भूपेंद्र की 22 साल की तपस्या:अमिताभ के शो की हॉट सीट तक पहुंचने के लिए सागर के कृषि विशेषज्ञ भूपेंद्र चौधरी को 22 साल का समय लगा, इन 22 साल में उन्होंने करीब 400 सवालों के जवाब दिए, तब जाकर उनका सिलेक्शन हुआ. अब भूपेंद्र चौधरी को लोग 10 नवंबर को अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठे दिखेंगे, कार्यक्रम का प्रसारण टीवी पर रात 9 बजे से होगा. भूपेंद्र के केबीसी में चयन पर उनके परिजनों सहित पूरा सागर जिला गौरवान्वित महसूस कर रहा है, सभी शो के प्रसारित होने का इंतजार कर रहे हैं.