मंगलूरु : RSS नेता कल्लडका प्रभाकर भट का विवादित बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की तुष्टीकरण नीति के कारण भारत कमजोर हो गया था. लेकिन एक न एक दिन, भगवा झंडा हमारा राष्ट्रीय ध्वज बनेगा. रविवार को कर्नाटक स्थित मंगलूरु के बाहरी इलाके कुथार में आयोजित एक विशाल पैदल मार्च को संबोधित करने के दौरान यह बयान दिया है.
RSS नेता का विवादित बयान, बोले- एक दिन भगवा झंडा बनेगा देश का राष्ट्रीय ध्वज - कांग्रेस की तुष्टीकरण नीति के कारण भारत कमजोर, बोले आरएसएस नेता
RSS नेता कल्लडका प्रभाकर भट ने कहा कि तिरंगा किसने बनाया? इससे पहले कौन-सा झंडा था? हम तिरंगे का सम्मान तब तक करेंगे जब तक कि भविष्य में इसे बदल न दिया जाए. यदि संसद और राज्यसभा में बहुमत के साथ राष्ट्रीय ध्वज के परिवर्तन के लिए मतदान किया जाए तो ध्वज को बदला जा सकता है.
RSS नेता कल्लडका प्रभाकर भट ने कहा कि तिरंगा किसने बनाया? इससे पहले कौन-सा झंडा था? हम तिरंगे का सम्मान तब तक करेंगे जब तक कि भविष्य में इसे बदल न दिया जाए. यदि संसद और राज्यसभा में बहुमत के साथ राष्ट्रीय ध्वज के परिवर्तन के लिए मतदान किया जाए तो ध्वज को बदला जा सकता है. अगर हिंदू समाज एक साथ आएंगे, तो यह हो सकता है और ऐसा होना भी चाहिए.
उन्होंने आगे कहा कि आज आप 'द कश्मीर फाइल्स' में इसका एक छोटा-सा हिस्सा ही देखा है. उन्होंगे एक बार फिर कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि आज किताब की जगह हिजाब ने ले ली है. तमाम इंतजामों के बावजूद उनमें अब भी अलगाववादी मानसिकता है. यह देश को बांटने का प्रयास है. स्कूल के पाठ्यक्रम में भगवद गीता को शामिल करने के मुद्दे पर भी प्रतिक्रिया देते हुए भट्ट ने कहा कि इससे पहले स्वर्णवल्ली श्री ने कहा था कि वह स्कूलों में भगवद गीता पढ़ाएंगे. तब सभी प्रगतिशील विचारकों ने अराजकता पैदा कर दी थी. ऐसे में भगवद गीता सभी स्कूलों में पढ़ाई जानी चाहिए.
TAGGED:
RSS नेता का विवादित बयान