हैदराबाद :एनईसी कॉरपोरेशन द्वारा प्रायोजित 'द इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट' ने दुनिया के 60 सबसे सुरक्षित शहरों (Safe Cities Index 2021) की सूची जारी की है. यह सूची डिजिटल, स्वास्थ्य, बुनियादी ढांचे, व्यक्तिगत और पर्यावरण सुरक्षा को कवर करने वाले 76 मापदंडों के आधार पर तैयार की गई है. सुरक्षित शहरों की इस सूची में नई दिल्ली को 48वां और मुंबई को 50वां स्थान मिला है.
डेनमार्क की राजधानी कोपेनहेगन को सूची में पहला स्थान मिला है. इस सूची के मुताबिक कोपेनहेगन दुनिया का सबसे सुरक्षित शहर है. कोपहेनगन को 82.4 अंक दिए गए हैं. कनाडा के टोरंटो शहर को दुनिया के सबसे सुरक्षित शहरों की सूची में दूसरे स्थान मिला है. टोरंटो को इस मामले में 82.2 अंक मिले हैं.
दुनिया के सबसे सुरक्षित शहरों की सूची में सिंगापुर तीसरे स्थान पर है. सिंगापुर को 80.7 अंक मिले हैं. इससे पहले सिंगापुर इस सूची में दूसरे स्थान पर था.
ऑस्ट्रेलिया का सिडनी शहर 80.1 अंक के साथ सूची में चौथा स्थान हासिल किया है. दुनिया के सुरक्षित शहरों की सूची में जापान की राजधानी टोक्यो इस बार पांचवें स्थान पर है. इसे 80 अंक मिले हैं. साल 2019 में टोक्यो पहले स्थान पर था.
नीदरलैंड की राजधानी एम्स्टर्डम को दुनिया के सबसे सुरक्षित शहरों की सूची में छठा स्थान मिला है. एम्स्टर्डम को 79.3 अंक मिले हैं.
न्यूजीलैंड की राजधानी वेलिंगटन 79 अंक के साथ इस सूची में सातवें स्थान पर है. हांगकांग शहर को 78.6 अंक के साथ इस सूची में आठवां स्थान मिला है.