दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Safe Cities Index 2021: दुनिया के सबसे सुरक्षित शहरों में दिल्ली-मुंबई शामिल

सुरक्षित शहर सूचकांक 2021 में दुनिया के 60 शहरों को जगह मिली है, जिसमें भारत के दो शहर नई दिल्ली और मुंबई शामिल है. कोपेनहेगन दुनिया का सबसे सुरक्षित शहर माना गया है. डिजिटल सुरक्षा में सिडनी, सिंगापुर, कोपेनहेगन, लॉस एंजिलिस और सैन फ्रांसिस्को शहर टॉप पर हैं.

सुरक्षित शहर सूचकांक
सुरक्षित शहर सूचकांक

By

Published : Aug 29, 2021, 6:05 PM IST

Updated : Aug 29, 2021, 6:55 PM IST

हैदराबाद :एनईसी कॉरपोरेशन द्वारा प्रायोजित 'द इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट' ने दुनिया के 60 सबसे सुरक्षित शहरों (Safe Cities Index 2021) की सूची जारी की है. यह सूची डिजिटल, स्वास्थ्य, बुनियादी ढांचे, व्यक्तिगत और पर्यावरण सुरक्षा को कवर करने वाले 76 मापदंडों के आधार पर तैयार की गई है. सुरक्षित शहरों की इस सूची में नई दिल्ली को 48वां और मुंबई को 50वां स्थान मिला है.

डेनमार्क की राजधानी कोपेनहेगन को सूची में पहला स्थान मिला है. इस सूची के मुताबिक कोपेनहेगन दुनिया का सबसे सुरक्षित शहर है. कोपहेनगन को 82.4 अंक दिए गए हैं. कनाडा के टोरंटो शहर को दुनिया के सबसे सुरक्षित शहरों की सूची में दूसरे स्थान मिला है. टोरंटो को इस मामले में 82.2 अंक मिले हैं.

दुनिया के सबसे सुरक्षित शहरों की सूची में सिंगापुर तीसरे स्थान पर है. सिंगापुर को 80.7 अंक मिले हैं. इससे पहले सिंगापुर इस सूची में दूसरे स्थान पर था.

ऑस्ट्रेलिया का सिडनी शहर 80.1 अंक के साथ सूची में चौथा स्थान हासिल किया है. दुनिया के सुरक्षित शहरों की सूची में जापान की राजधानी टोक्यो इस बार पांचवें स्थान पर है. इसे 80 अंक मिले हैं. साल 2019 में टोक्यो पहले स्थान पर था.

नीदरलैंड की राजधानी एम्स्टर्डम को दुनिया के सबसे सुरक्षित शहरों की सूची में छठा स्थान मिला है. एम्स्टर्डम को 79.3 अंक मिले हैं.

न्यूजीलैंड की राजधानी वेलिंगटन 79 अंक के साथ इस सूची में सातवें स्थान पर है. हांगकांग शहर को 78.6 अंक के साथ इस सूची में आठवां स्थान मिला है.

ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न शहर को सुरक्षित शहरों की सूची में नौवां स्थान मिला है. स्वीडन की राजधानी स्टॉकहोम 78 अंकों के साथ दुनिया के सुरक्षित शहरों की सूची में 10वें स्थान पर है.

नई दिल्ली को दुनिया के सबसे सुरक्षित शहरों की सूची में 48वां स्थान मिला है. सुरक्षित शहर सूचकांक में दिल्ली को 56.1 अंक मिले हैं. वहीं, मुंबई को 54.4 अंकों के साथ 50वां स्थान मिला है.

दुनिया के सबसे सुरक्षित शहरों की सूची में पाकिस्तान के एकमात्र शहर कराची को जगह मिली है. कराची 39.7 अंकों के साथ 59वें स्थान पर है.

क्षेत्र के हिसाब से सुरक्षित शहरों का सूचकांक

द इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट की रिपोर्ट के मुताबिक, डिजिटल सिक्योरिटी (Digital Security) के मामले में सिडनी, सिंगापुर, कोपेनहेगन, लॉस एंजिलिस और सैन फ्रांसिस्को टॉप पर हैं. स्वास्थ्य सुरक्षा (Health Security) के मामले में टोक्यो, सिंगापुर, हांगकांग, मेलबर्न और ओसाका शहर अग्रणी हैं.

वहीं, इंफ्रास्ट्रक्चर सुरक्षा (Infrastructure security)में हांगकांग, सिंगापुर, कोपेनहेगन, टोरंटो और टोक्यो टॉप पर हैं. व्यक्तिगत सुरक्षा (Personal security) में कोपेनहेगन, एम्स्टर्डम, फ्रैंकफर्ट, स्टॉकहोम और ब्रुसेल्स अग्रणी हैं.

पर्यावरण सुरक्षा (Environmental security) में वेलिंगटन, टोरंटो, वॉशिंगटन डीसी, बोगोटा और मिलान अग्रणी हैं.

Last Updated : Aug 29, 2021, 6:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details