दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Ritambhara in City Of Lakes:राष्ट्रहित सर्वोपरि होना चाहिए, बोलीं साध्वी-अब अपमान नहीं सहेगा समाज - बोलीं ऋतंभरा हमारा देश है हिंदू राष्ट्र

साध्वी ऋतंभरा 4 दिवसीय दौरे पर झीलों की नगरी उदयपुर पहुंचीं हैं. बुधवार को उन्होंने मीडिया के सवालों के खुलकर जवाब दिए. उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि हमारा देश स्वाभाविक रूप हिंदू राष्ट्र है. साथ ही यह भी कहा कि राष्ट्रहित सर्वोपरि है और अब हिंदू समाज अपमान सहने को तैयार नहीं है.

Ritambhara in City Of Lakes
राष्ट्रहित सर्वोपरि होना चाहिए

By

Published : Apr 12, 2023, 8:07 PM IST

बोलीं साध्वी-अब अपमान नहीं सहेगा हिंदू समाज

उदयपुर. साध्वी ऋतंभरा चार दिवसीय दौरे पर झीलों की नगरी उदयपुर आई हुई हैं. बुधवार को मीडिया से बातचीत करते हुए ऋतंभरा ने वर्तमान में चल रहे मुद्दों पर खुलकर अपनी बात रखी. इस दौरान उन्होंने हिंदू राष्ट्र को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है. उन्होंने कहा कि हमारा देश स्वाभाविक रूप से हिंदू राष्ट्र है. उन्होंने कहा कि भगवान श्री राम के मंदिर को लेकर आंदोलन 500 साल चला. इसके लिए कई पूर्वजों ने अपना बलिदान दिया है. इस दौरान कई राजनीतिक बाधाएं आईं, लेकिन लगातार संघर्ष चलता रहा. जिसके बाद कानूनी प्रक्रिया और न्याय के आधार पर भव्य राम मंदिर बनाने का फैसला हुआ.

ये भी पढ़ेंःकश्मीर फाइल्स की तरह राम मंदिर संघर्ष पर भी बने फिल्म: साध्वी ऋतंभरा

राजनीति पर किया कटाक्षः साध्वी ऋतंभरा ने कहा कि इसी तरह काशी-विश्वनाथ और मथुरा के पत्थर इस बात की गवाही दे रहे हैं कि हम क्या हैं. इसी में अगर समाज कोई संकल्प लेता है, तो वह संकल्प सिद्धि के द्वार पर पहुंचा देता है. उन्होंने आगे कहा कि जब चुनाव नजदीक आते हैं, तो अल्पसंख्यक और बहुसंख्यक की बातें होने लग जाती हैं. इसके बावजूद हम लोग सब एक साथ रहते हैं. उन्होंने कहा कि जब लोगों को राजनीति की रोटियां सेकने होती है. उस दौरान इस तरह की बातें करते हैं, लेकिन राष्ट्रहित सर्वोपरि है. राजनीति पहले देखने को मिलती थी. जब व्यक्ति अपनी बात नहीं करता था. उस दौरान देखने को मिलता था कि व्यक्ति अपने गुट की राजनीति की बात किया करता था. वर्तमान समय में व्यक्ति अपने गुट की नहीं बल्कि स्वयं की परवाह करने लगा है.

ये भी पढ़ेंःSadhvi Ritambara In Udaipur : राष्ट्र के प्रति निष्ठा और सत्य मोदी का रक्षाकवच - साध्वी ऋतंभरा

हिंदू समाज अब अपमान सहने को तैयार नहींःसाध्वी ऋतंभरा ने कहा कि अब हिंदू समाज अपमान सहने को तैयार नहीं है. अब समाज मुखर होकर अपनी बात करने लग गया. इसलिए सब लोगों को तकलीफ हो रही है. उन्होंने कहा कि समाज में पहले दर्द अंदर था, लेकिन अब उनकी वाणी में झलक रहा है. साध्वी ऋतंभरा ने कहा कि ऐसे में दर्द को दबाना नहीं चाहिए बल्कि उसका इलाज करना चाहिए. हिंदू समाज सभी के हितों की गारंटी लेता, लेकिन उसकी आस्था का उपहास हो इसके लिए तैयार नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details