दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

साध्वी प्रज्ञा के पास फिर आया अननॉन नंबर से मैसेज, कहा- हैलो ! प्रज्ञा हाउ आर यू, वेयर आर यू एट द मूमेंट, जानें पूरा मामला

साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को एक बार फिर ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है. भोपाल सांसद को अनजान नंबर से व्हाट्सएप नंबर पर मैसेज भेजा गया है. बहरहाल साध्वी प्रज्ञा ने इस संबंध में थाने में शिकायत दर्ज करायी है. (sadhvi pragya thakur sextortion case)

sadhvi pragya thakur
साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर

By

Published : May 9, 2022, 9:57 PM IST

भोपाल। बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को व्हाट्सअप पर एक बार फिर अननाॅन नंबर से काॅल आया. इसमें काॅलर ने साध्वी को मैसेज किया- हैलो ! प्रज्ञा हाउ आर यू. वेयर आर यू एट द मूमेंट.पूर्व में अश्लील वीडियो काॅल कर ब्लैकमेलिंग का शिकार हुई साध्वी ने इसकी भोपाल पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. (sadhvi pragya thakur sextortion case)

साध्वी ने भोपाल पुलिस में शिकायत दर्ज कराई

लोकसभा अध्यक्ष के फर्जी प्रोफाइल बनाया:साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने भोपाल पुलिस उपायुक्त को इसकी शिकायत दर्ज कराई है. साध्वी ने अपनी शिकायत में कहा कि अज्ञात शख्स ने 9480918183 से उनके मोबाइल नंबर पर व्हाॅट्सअप मैसेज भेजा. जिस नंबर से मैसेज किया गया, उस पर वर्तमान लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का नाम, प्रोफाइल फोटो लगा है. कुछ समय बाद प्रोफाइल में फोटो वर्तमान उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू की प्रदर्शित होने लगी. (fake whatsapp message to sadhvi pragya thakur)

4 मई को लोकसभा अध्यक्ष ने किया था ट्वीटः पिछले दिनों 4 मई को लोकसभा अध्यक्ष ने ट्वीट कर जानकारी भी दी थी कि कुछ शरारती तत्वों ने उनके नाम से व्हाट्सअप पर फेक अकाउंट बना लिया है. इसमें तीन अलग-अलग मोबाइल नंबर का उपयोग किया जा रहा है. उन्होंने इससे सतर्क रहने की अपील की थी. (loksabha speaker fake whatsapp account)

सेक्सटॉर्शन केस साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने कोर्ट में दर्ज कराए बयान, मामले को बताया- विधर्मियों का षड़यंत्र

पहले भी ब्लैकमेलिंग का शिकार हो चुकी हैं साध्वीःसाध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर पूर्व में भी अश्लील वीडिया काॅल आने और फिर ब्लैकमेलिंग की शिकार हो चुकी हैं. फरवरी माह में साध्वी के पास दो अलग-अलग अंजान नंबरों से व्हाॅट्सअप काॅल आया था. काॅल अटेंड करते ही एक लड़की न्यूड होती दिखी. उसके बाद सांसद के व्हाट्सअप नंबर पर ब्लैकमेलिंग के मैसेज भेजे गए थे. बाद में पुलिस ने मामला दर्ज कर राजस्थान से आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था. (sadhvi pragya thakur blackmailing in bhopal)

ABOUT THE AUTHOR

...view details