दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हरिद्वार: साध्वी प्राची ने बताया मदरसों का टेरेरिस्ट कनेक्शन, धर्मांतरण कानून का किया स्वागत - madrassas have connection with terrorists

वीएचपी नेता साध्वी प्राची ने मदरसों को लेकर बयान (Sadhvi Prachi statement on madrassas) दिया है. साध्वी प्राची ने कहा मदरसों का कनेक्शन आतंकवादियों से होता है. साध्वी प्राची ने उत्तराखंड में धर्मांतरण विरोधी कानून (sadhvi prachi on conversion law) का भी स्वागत किया है.

Sadhvi Prachi statement on madrassas
हरिद्वार में साध्वी प्राची बोलीं

By

Published : Dec 3, 2022, 7:24 PM IST

हरिद्वार: विश्व हिंदू परिषद की फायर ब्रांड नेता साध्वी प्राची (VHP leader Sadhvi Prachi) ने एक बार फिर से तीखा बयान दिया है. वीएचपी नेता साध्वी प्राची ने इस बार मदरसों को लेकर बड़ी टिप्पणी की है. साध्वी प्राची ने कहा मदरसों का कनेक्शन आतंकवादियों से होता है. इसके साथ वीएचपी नेता साध्वी प्राची ने उत्तराखंड में अवैध मदरसे बंद करने की मांग भी की है.

वीएचपी नेता साध्वी प्राची ने धर्मांतरण विरोधी कानून को लेकर भी बयान (sadhvi prachi on conversion law) दिया. साध्वी प्राची ने उत्तराखंड सरकार के धर्मांतरण विरोधी कानून का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के फैसले को सराहा है. शुक्रवार को साध्वी प्राची हरिद्वार भ्रमण पर थीं. जहां उन्होंने गीता जयंती के अवसर पर एक कार्यक्रम में शिरकत की. जहां उन्होंने मदरसों और धर्मांतरण कानून को लेकर बयान दिया.

साध्वी प्राची ने बताया मदरसों का टेरेरिस्ट कनेक्शन.

पढे़ं-धर्मांतरण कानून बनने से संत समाज में खुशी की लहर, मुख्यमंत्री धामी को दी शुभकामनाएं

बता दें कि विधानसभा के शीतकालीन सत्र में (uttarakhand assembly winter session) दो विधेयक पास (Two bills passed in the assembly) हुआ है. सदन में महिला क्षैतिज आरक्षण और धर्मांतरण विरोधी विधेयक पारित (Anti conversion bill passed in Uttarakhand) हुए. अब ये दोनों जल्द ही कानून बन जाएंगे, जिसके लिए सरकार जल्द ही अधिसूचना जारी करेगी.

धामी सरकार के इस फैसले के बाद संत समाज ने भी इसका स्वागत किया. संत समाज का कहना है कि लोग बल से या कपट से धर्मांतरण करते हैं, वह सबसे बड़ा पाप है. उत्तराखंड सरकार ने यह कानून पास करके नया उदाहरण पेश किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details