बागपतःविश्व हिंदू परिषद की फायर ब्रांड नेता साध्वी प्राची ने सोमवार को बागपत पहुंची. यहां मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को लेकर विवादित बयान दिया. साध्वी प्राची ने कहा कि राहुल गांधी की सदस्यता जाने का कारण उनके वकील हैं. यदि वकील अदालत में कह देते कि बच्चा मंदबुद्धि है तो उनकी सदस्यता नहीं जाती.
विश्व हिंदू परिषद की नेता साध्वी प्राची राहुल गांधी के साथ अतीक अहमद पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में स्पीड ब्रेकर भी आते हैं और गाड़िया भी पलट जाती हैं. अपराधियों की गाड़ी पलट भी जानी चाहिए. अतीक अपने कर्मों का फल भुगत रहा है. गौरतलब है कि माफिया अतीक अहमद के खिलाफ यूपी पुलिस का शिकंजा कसता ही जा रहा है. माफिया अतीक अहमद को अहमदाबाद की साबरमती जेल से प्रयागराज लाया है. मंगलवार को उसकी प्रयागराज में पेशी है. उम्मीद है कि उमेश पाल हत्याकांड में भी पुलिस अतीक से पूछताछ करेगी.