दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

साध्वी निरंजन ज्योति बोलीं- अयोध्या-काशी के बाद अब मथुरा की बारी - After Ayodhya Kashi it is the turn of Mathura

वृंदावन पहुंची केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने सूबे में भाजपा की जीत पर कहा कि भाजपा ने काम के बल पर जीत हासिल की है. वहीं, विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि कुछ लोग तो टोना टोटका को मानते थे. वह सोचते थे कि नोएडा गए तो मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे. वह खुद तो नोएडा गए ही नहीं उनके पिताजी भी नोएडा नहीं गए. केंद्रीय मंत्री आगे ने बताया कि हमें विश्वास था, क्योंकि 2014 के बाद हमने काम किया है.

Sadhvi Niranjan Jyoti said After Ayodhya-Kashi, now it is the turn of Mathura
साध्वी निरंजन ज्योति बोलीं- अयोध्या-काशी के बाद अब मथुरा की बारी

By

Published : Mar 14, 2022, 1:43 PM IST

मथुरा: वृंदावन पहुंची केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने सूबे में भाजपा की जीत पर कहा कि भाजपा ने काम के बल पर जीत हासिल की है. वहीं, विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि कुछ लोग तो टोना टोटका को मानते थे. वह सोचते थे कि नोएडा गए तो मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे. वह खुद तो नोएडा गए ही नहीं उनके पिताजी भी नोएडा नहीं गए. केंद्रीय मंत्री आगे ने बताया कि हमें विश्वास था, क्योंकि 2014 के बाद हमने काम किया है, उस गरीब के घर में रोशनी पहुंचाई जो जिसके पास दीपक जलाने के लिए तेल तक नसीब नहीं होता था. जिस गरीब ने छत नहीं देखी, उस गरीब को हमने छत दी.

उन्होंने कहा कि कोविड-19 के समय विपक्ष इसका मजाक बनाया था, उस संकट के समय में प्रदेश की भाजपा सरकार ने प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में कोविड-19 से प्रभावित गरीबों के घरों में राशन पहुंचाने का काम किया. वहीं, दूसरी लहर के दौरान घर-घर राशन के साथ ही दवाइयां भी पहुंचाई गई. खैर, जिस तरह से अबकी चार राज्यों में पार्टी को जीत मिली है. उससे यह साबित होता है कि लोग काम को देख व समझ रहे हैं.

उन्होंने कहा कि मैं बस इतना कहना चाहती हूं कि लोगों ने बहुत गुमराह करने की कोशिश की, कोई बीच में जिन्ना को ले आया तो कोई पाकिस्तान, कोई जातिवाद तो कोई किसानों को मुद्दा बना खड़ा कर दिया. लेकिन उन सभी को अब सबक लेना चाहिए कि राजनीति विकास से होगी न कि नारों से चलेगी. भाजपा का जो नारा था जो हमारा मेनिफेस्टो था उसके आधार पर हमने काम किया है. 370 धारा जैसी समस्या का समाधान करना यह मोदी जी के अलावा किसी के बस में नहीं था.

केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अब जिसको जहां जाना है, चले जाए. जनता ने योगी जी को चुनकर बैठाया है. इतिहास बदला है. कांग्रेस का शासन जब कभी हुआ करता था, तब उनके मुख्यमंत्री बनते होंगे, लेकिन बहुत दिनों के बाद मुख्यमंत्री बने यह तो टोना टोटका भी मानते थे कि नोएडा नहीं जाना है. नोएडा गए तो मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे. इनके पिताजी भी नोएडा नहीं गए. यह खुद भी नहीं गए. यह तो टोना टोटके वाले लोग हैं.

ये भी पढ़ें- यूपी में बेबी रानी मौर्य के डिप्टी सीएम बनने की संभावना, केशव प्रसाद मौर्य का लेंगी स्थान : सूत्र

वहीं जब उनसे पूछा गया कि राम मंदिर बन रहा है. काशी कॉरिडोर बन चुका है. मथुरा की बारी कब है तो उन्होंने कहा कि मथुरा की बारी तो है ही अब. हमारा तो नारा ही यही था कि तीनों एक साथ लेंगे. यह तो खुशी है कि कम से कम पहले लोग कहते थे कि राम मंदिर छेड़ा जाएगा तो बवाल होगा. जनता ने उसे सहज में स्वीकार किया. हम माननीय न्यायालय के आधार पर काम कर रहे हैं. मैं इतना कहना चाहती हूं कि जनता की जो मानसिकता है, जनता के लिए जो चाहिए उस पर भारतीय जनता पार्टी ने फोकस करके काम किया है. हमारा जहां पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी का अंत्योदय,डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का राष्ट्रवाद उस आधार पर काम किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details