दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

'राम मंदिर उद्घाटन के साथ होगा सनातन का सूर्योदय, विपक्ष को जनता देगी करारा जवाब', बोली साध्वी निरंजन ज्योति - Ram Mandir Inauguration

Sadhvi Niranjan Jyoti big statement on Ram Mandir केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि राम मंदिर के उद्घाटन से सनातन धर्म का सूर्योदय होगा. उन्होंने कहा कि 22 जनवरी का दिन स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा.

Sadhvi Niranjan Jyoti big statement on Ram Mandir
साध्वी निरंजन ज्योति

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 24, 2023, 4:59 PM IST

Updated : Dec 24, 2023, 5:08 PM IST

राम मंदिर उद्घाटन के साथ होगा सनातन का सूर्योदय-साध्वी निरंजन ज्योति

हरिद्वार (उत्तराखंड):केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि राम मंदिर के उद्घाटन से सनातन धर्म का सूर्योदय होगा. दरअसल, जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी के 25 वर्ष आचार्य पद पर पूर्ण होने पर हरिद्वार में स्वामी अवधेशानंद गिरी के हरिहर आश्रम में तीन दिवसीय दिव्य आध्यात्मिक महोत्सव का शुभारंभ किया गया. महोत्सव में देशभर के साधु, संघ प्रमुख मोहन भागवत, हरियाणा सीएम मनोहर लाल और केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति समेत कई दिग्गज शामिल हुए. ये दिव्य आध्यात्मिक महोत्सव 26 दिसंबर तक चलेगा.

महोत्सव के दौरान साध्वी निरंजन ज्योति ने 22 जनवरी 2024 को होने वाले राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कहा कि अयोध्या में भगवान राम के मंदिर के उद्घाटन के साथ ही सनातन धर्म का सूर्योदय हो रहा है. साध्वी ने कहा कि यह हमारे लिए गौरव की बात है कि 500 साल तक जिन लोगों ने राम मंदिर निर्माण के लिए अपना बलिदान दिया, आज उनका बलिदान सार्थक हुआ है. 22 जनवरी का दिन स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा, जब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाखों संतों की मौजूदगी में मंदिर का उद्घाटन करेंगे.

वहीं, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के अपमान के मामले पर साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि उपराष्ट्रपति का पद संवैधानिक होता है. उपराष्ट्रपति की खिल्ली उड़ाना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. जनता जरूर खिल्ली उड़ाने वालों को जवाब देगी.
ये भी पढ़ेंःदिव्य आध्यात्मिक महोत्सव में संघ प्रमुख मोहन भागवत, विश्व कल्याण के गिनाये पांच सूत्र, सनातन को बताया सर्वोपरी

वहीं, कार्यक्रम के दौरान संघ प्रमुख मोहन भागवत ने सनातन पर विचार रखे. उन्होंने कहा कि संपूर्ण दुनिया का कल्याण केवल सनातन से ही संभव है. उन्होंने कहा कि सनातन ही था, है और रहेगा. उन्होंने कहा कि सृष्टि का कल्याण केवल सनातन में है. ज्ञान, भाषण से नहीं बल्कि आचरण से आता है.

Last Updated : Dec 24, 2023, 5:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details