देहरादून :आध्यात्मिक सद्गुरु केदारनाथ यात्रा पर निकले हैं. थोड़ी देर के लिए उत्तराखंड के श्रीनगर में रुके और पत्रकारों से बातचीत के दौरान सद्गुरु ने कहा कि उत्तराखंड धरती ईश्वर की अनमोल धरोहर है. भारत में रहने वाले प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में एक बार उत्तराखंड जरूर आना चाहिए.
उत्तराखंड की यात्रा है जरूरी
सद्गुरु ने कहा कि जो व्यक्ति जीवन में एक बार भी उत्तराखंड नहीं आता है, समझो उसका जीवन व्यर्थ है. उन्होंने कहा कि वो देशवासियों को यही संदेश देने के लिए उत्तराखंड आए हुए हैं. सद्गुरु ने अपने भक्तों के साथ मुलाकात भी की. उन्हें अपना आशीर्वाद दिया. उन्होंने कहा कि उन्हें उत्तराखंड का मौसम, यहां की प्रकृति बहुत अच्छी लग रही है. सद्गुरु ने बताया कि वे केदारनाथ की यात्रा पर जा रहे हैं. इसके पश्चात वे बदरीनाथ की यात्रा पर जाएंगे. इस दौरान सद्गुरु को पहले देवप्रयाग पुलिस द्वारा सुरक्षा प्रदान की गई.
उसके बाद कीर्तिनगर, श्रीनगर पुलिस ने भी उन्हें पूरी सुरक्षा दी. सद्गुरु जग्गी वासुदेव अपनी पसंदीदा बाइक पर ही राइड करते हुए नजर आए. इस दौरान उनके आराम के लिए करोड़ों रुपये की लागत की वैनिटी वैन भी उनके साथ चल रही थी. करीब तीन साल पहले बाबा रामदेव सद्गुरु से मिलने उनके ईशा फाउंडेशन कोयंबटूर गए थे.