चंडीगढ़:शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने हाल ही में मुख्यमंत्री भगवंत मान को कानूनी नोटिस भेजा था. जवाब न मिलने पर उन्होंने श्री मुक्तसर साहिब की अदालत में पेश होकर मुख्यमंत्री भगवंत मान के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. मानहानि का केस दर्ज किया गया है. सुखबीर बादल की ओर से मुख्यमंत्री मान के खिलाफ 1 करोड़ का दावा पेश किया गया है.
पेश किया 1 करोड़ का दावा: कोर्ट में केस दायर करने के बाद मीडिया से बात करते हुए सुखबीर बादल ने कहा कि 'भगवंत मान ने बादल परिवार के खिलाफ झूठ बोला है, जिसके बारे में मैंने कानूनी नोटिस भी दिया था, लेकिन कोई जवाब नहीं मिलने पर आज एक केस दर्ज किया गया है. मुख्यमंत्री के खिलाफ मुक्तसर साहिब की अदालत में मानहानि का मामला दर्ज किया गया है.'
उन्होंने मुख्यमंत्री मान के हर पेशी पर आने के बयान का भी स्वागत किया है और कहा है कि 'उन्हें प्रकाश सिंह बादल की तरह मुक्तसर साहिब आकर लोगों को फंड बांटना चाहिए ताकि उनके मुक्तसर दौरे से लोगों को फायदा हो.'
सीएम मान ने कही ये बात:इससे पहले भगवंत मान ने भी सुखबीर बादल की चुनौती को स्वीकार करते हुए कहा था कि वह सुखबीर बादल द्वारा दायर केस की सुनवाई के लिए हर हफ्ते मुक्तसर साहिब जाएंगे और बादल परिवार के सुखविलास से लेकर अमेरिका के पार्किंग स्थल तक पहुंचेंगे.