चंडीगढ़ : पंजाब में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं, जिसको देखते हुए राज्य में सियासी हलचल बढ़ गई है. राजनीति दल चुनाव से पहले गठबंधन की संभावना तलाश रहे हैं. इसकी कड़ी में शिरोमणि अकाली दल और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने गठबंधन की घोषणा की है.
पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल और बसपा नेताओं ने आज संयुक्त प्रेसवार्ता कर गठबंधन की औपचारिक घोषणा की. अब दोनों पार्टियां आगामी पंजाब विधानसभा चुनाव मिल कर लड़ेंगी. इससे साफ है कि इस बार पंजाब विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को अकाली-बसपा गठबंधन की चुनौती का सामना करना पड़ा सकता है.
गठबंधन का एलान करते हुए शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने प्रेसवार्ता में कहा कि पंजाब की राजनीति में आज एक नया दिन है, शिरोमणि अकाली दल (शिअद) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) 2022 के पंजाब विधानसभा चुनाव और भविष्य के चुनाव एक साथ लड़ेंगे.