दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

स्वर्ण मंदिर में मत्था टेकने के बाद सीएम चरणजीत ने कहा, बेअदबी मामलों में किया जाएगा न्याय - 2015 के बेअदबी मामलों में न्याय किया जाएगा

पंजाब में मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी संभालने के बाद चरणजीत सिंह चन्नी ने अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में मत्था टेका और कहा कि 2015 के बेअदबी मामलों में न्याय किया जाएगा.

मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी
मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी

By

Published : Sep 22, 2021, 6:44 PM IST

अमृतसर : पंजाब का मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार चरणजीत सिंह चन्नी ने अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में मत्था टेका. उनके साथ पंजाब के डिप्टी सीएम सुखजिंदर सिंह रंधावा और नवजोत सिंह सिद्धू भी मौजूद थे. स्वर्ण मंदिर में करीब दो घंटे तक रहने के दौरान उन्होंने सेवा की. वे सिखों के सर्वोच्च तख्त अकाल तख्त भी गए. स्वर्ण मंदिर में मत्था टेकने के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान चन्नी ने कहा कि 2015 के बेअदबी मामलों में न्याय किया जाएगा.

उन्होंने फरीदकोट में गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी की घटनाओं का जिक्र भी किया. चन्नी ने कहा कि वे यहां गुरु साहिब का आशीर्वाद लेने आए हैं और राज्य में प्रत्येक धर्म का सम्मान किया जाएगा. सिद्धू ने कहा कि राजनीति मुद्दों से भटक गई थी, लेकिन हमारे मुख्यमंत्री ने इन मुद्दों पर वापस ध्यान खींचा है. उन्होंने कहा अगर हम लोगों के मुद्दे हल नहीं कर सकते तो हम सच्चे सिख नहीं हैं, क्योंकि धर्म भूखे को खाना खिलाना, रोते को हंसाना और बेसहारा को सहारा देना सिखाता है.

मुख्यमंत्री की तारीफ करते हुए सिद्धू ने कहा पिछले दो दिनों में इतने विनम्र मुख्यमंत्री (चन्नी) के साथ मुझे जो अनुभव हुआ है उससे आज मैं बहुत खुश हूं. मैंने अपने पिछले 17 साल के राजनीतिक जीवन में कभी ऐसा महसूस नहीं किया. अब ऐसी भावना है कि कांग्रेस बिना किसी डर के लोगों की सेवा कर सकती है. उन्होंने कहा कि योग्यता का सम्मान किया जाएगा और सच्चाई की जीत होगी.

चाय स्टाल पर की लोगों से बात

बाद में चन्नी, रंधावा, सोनी और सिद्धू चाय के एक मशहूर स्टॉल पर भी गए जहां उन्होंने स्थानीय लोगों से बातचीत की और कचौड़ी तथा ब्रेड बटर के साथ चाय का लुफ्त उठाया. चन्नी ने स्थानीय सांसद गुरजीत सिंह औजला से भी मुलाकात की और विधायक राज कुमार वर्क के आवास पर सुबह का नाश्ता किया. चन्नी, रंधावा, सोनी और सिद्धू दिल्ली से मंगलवार रात की अमृतसर पहुंचे थे. वे पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व के साथ राज्य के नए मंत्रिमंडल विस्तार पर चर्चा करने के लिए दिल्ली गए थे.

इसे भी पढ़ें-दिल्ली और हरियाणा बॉर्डर पर धरना दे रहे किसानों को हटाने वाली याचिका पर सुनवाई टली, जानिए क्यों

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details