मुंबई : उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के पास एक एसयूवी से विस्फोटक मिलने और कारोबारी मनसुख हिरन की मौत के मामले में यहां एक विशेष एनआईए अदालत ने शुक्रवार को निलंबित पुलिस अधिकारी सचिन वाजे को 23 अप्रैल तक की न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
वाजे को 13 मार्च को गिरफ्तार किया गया था और उसकी एनआईए हिरासत समाप्त होने के बाद एक विशेष अदालत के समक्ष पेश किया गया था.