मुंबई :सचिन वाजे के सहयोगी रियाजुद्दीन काजी को पुलिस बल से निलंबित कर दिया गया है.
एनआईएने रविवार रात को काजी को गिरफ्तार किया था. एंटीलिया मामले और मनसुख हिरेन मौत मामले में काजी का नाम सामने आने के बाद एनआईए ने काजी को गिरफ्तार किया था.
काजी सशस्र पुलिस बल में कार्यरत थे. गिरफ्तारी के बाद काजी को निलंबित किया गया है.