दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अनशन के बाद सचिन पायलट दिल्ली पहुंचे, कांग्रेस आलाकमान के साथ मुलाकात पर संशय - Sachin pilot latest move news in Hindi

एक दिवसीय अनशन के बाद राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट दिल्ली चले गए हैं. वहां वे अपने समर्थक नेताओं से गुप्त मुलाकात करेंगे लेकिन कांग्रेस आलाकमान खड़गे, राहुल गांधी से मुलाकात पर संशय बरकरार है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 12, 2023, 12:43 PM IST

Updated : Apr 12, 2023, 1:23 PM IST

अनशन के बाद सचिन पायलट दिल्ली पहुंचे

जयपुर. राजस्थान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के कार्यकाल के समय हुए भ्रष्टाचार के मामलों की जांच नहीं होने के खिलाफ अपनी ही सरकार के विरोध में अनशन पर बैठे थे. पायलट कांग्रेस आलाकमान की ओर अनशन नहीं करने की अपील के बाद भी अनशन कर चुके हैं. ऐसे में अब इंतजार हो रहा है कि कांग्रेस आलाकमान क्या निर्णय लेता है, सचिन पायलट भी अनशन के बाद जयपुर से दिल्ली पहुंच चुके हैं लेकिन उनकी दिल्ली में कांग्रेस आलाकमान से मुलाकात होगी इस पर संशय है.

आज सुबह सचिन पायलट दिल्ली स्थित अपने आवास से कुछ देर के लिए बाहर निकले तो लगा कि पायलट कांग्रेस आलाकमान से मुलाकात के लिए जाएंगे. लेकिन कुछ देर बाद ही पायलट वापस लौट आए और अभी अपने निवास में हैं. माना जा रहा है कि सचिन पायलट अब कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे या अन्य किसी नेताओं से मुलाकात नहीं करेंगे. बल्कि वे इस बात का इंतजार करेंगे की उन्हें कांग्रेस आलाकमान की ओर से कब बुलावा मिलेगा.

इस बीच पायलट दिल्ली में अपने समर्थक नेताओं के साथ मुलाकात जरूर करेंगे, लेकिन कांग्रेस आलाकमान से बुलावा आने पर वे वहां जाएंगे. आपको बता दें कि सचिन पायलट के एक दिवसीय अनशन से पहले कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने बयान जारी कर अपनी नाराजगी जतायी थी. बता दें कि पायलट ने अपना अनशन भ्रष्टाचार और भाजपा की नेता वसुंधरा राजे खिलाफ किया था. इसके बाद भी उनके अनशन को पार्टी विरोधी गतिविधि माना गया. ऐसे में अब सचिन पायलट इस बात की भी शिकायत कांग्रेस आलाकमान से करेंगे लेकिन ये शिकायत भी वो कांग्रेस आलाकमान के बुलावे के बाद ही करेंगे.

सभी की नजर गहलोत की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर,पायलट भी उसके बाद ही बनाएंगे आगे की रणनीति
अभी हर किसी की नजर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की आज दोपहर 1:30 बजे होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस पर है. जिसको लेकर राजनीतिक हलकों में खासा चर्चा है कि मुख्यमंत्री गहलोत सचिन पायलट को लेकर भी अपनी बात रख सकते हैं. ऐसे में चाहे पायलट हो या कांग्रेस आलाकमान हर किसी को इस बात का इंतजार है कि गहलोत का अगला कदम क्या होगा. सचिन पायलट भी मुख्यमंत्री गहलोत के कदम को देखने का बाद ही आगे की रणनीति बनाएंगे.

पढ़ेंSachin Pilot protest : पायलट ने गहलोत पर निशाना साध दिया वसुंधरा को झटका, एक तीर से दो निशाने

Last Updated : Apr 12, 2023, 1:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details