जयपुर : राजस्थान में अजय माकन (Ajay Maken) के री-ट्वीट और उससे पहले सचिन पायलट कैंप (Sachin Pilot Camp) की ओर से लगातार कार्यकर्ताओं के मान-सम्मान को लेकर बातें उठी, लेकिन अभी सचिन पायलट (Sachin Pilot) की मांगों पर अंतिम निर्णय नहीं हुआ है. लेकिन, बुधवार को राजस्थान कांग्रेस (Rajasthan Congress) के पूर्व अध्यक्ष और उपमुख्यमंत्री रहे सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि हम लोगों ने जो मुद्दे उठाए वह सब जानते हैं. राजस्थान में जब सरकार बनी तो उसके बाद हम उसे सस्टेन नहीं कर पाए और सरकार दोबारा नहीं बनी.
पायलट (Pilot) ने कहा कि सरकार दोबारा बने यह सब की सामूहिक जिम्मेदारी होती है. उन्होंने अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) का नाम लिए बिना कहा कि पिछली बार सरकार आई और उसके बाद 20 विधायक रह गए, उससे पहले 50 विधायक रह गए. हम चाहते हैं कि प्रदेश में हमें जनता का जो आशीर्वाद मिला है, आगे जो चुनाव हो उसमें हमें अपने कामों से, अपने कड़ी मेहनत से और अपनी एकजुटता से जनता का आशीर्वाद ज्यादा मिले.
सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने कहा कि इन्हीं मुद्दों को लेकर हमने अपने सुझाव आलाकमान के सामने रखे थे. ये बातें आलाकमान के सामने रखना हमारा अधिकार भी था. पायलट (Pilot) ने कहा कि जिस संदर्भ में हमें बात कहनी थी वह पार्टी को कह दिया है. उसपर एआईसीसी ने संज्ञान ले लिया. कमेटी बनी, कमेटी ने मीटिंग की और अब समय रहते निर्णय ले लिया जाएगा ताकि लोगों को जो उम्मीदें हैं वह पूरी हो सके.