दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भाजपा के कारनामों को देश समझ चुका है, उत्तराखंड में बनेगी कांग्रेस की सरकार : सचिन पायलट - उत्तराखंड की राजनीति

मंगलौर विधायक काजी निजामुद्दीन (Mangalore MLA Kazi Nizamuddin) के घर पहुंचे कांग्रेस नेता सचिन पायलट (Congress leader Sachin Pilot) ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि भाजपा के कारनामों को पूरा देश समझ चुका है. आने वाले चुनावों में राजस्थान और उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार (Congress government) पूर्ण बहुमत के साथ बनेगी.

sachin
sachin

By

Published : Jun 15, 2021, 8:29 PM IST

रुड़की : राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम और कांग्रेस नेता सचिन पायलट (Sachin Pilot) आज मंगलौर विधायक काजी निजामुद्दीन (Kazi Nizamuddin) के घर पहुंचे. उन्होंने विधायक की माता के देहांत पर शोक व्यक्त करते हुए शोकाकुल परिवार को सांत्वना दी. इस मौके पर उन्होंने भाजपा सरकार (BJP government) पर जमकर हमला बोला.

बीजेपी पर सचिन पायलट का हमला

सचिन पायलट ने कहा कि भाजपा की करनी और कथनी में फर्क है. जनता अब भाजपा की सच्चाई जान चुकी है. आगामी चुनाव में कांग्रेस पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी. उन्होंने उत्तराखंड की राजनीति (politics of uttarakhand) पर बोलते हुए कहा कि सीएम का चेहरा बदलने से कुछ नहीं होगा. उत्तराखंड सरकार जनता के समक्ष पूरी तरह से फेल साबित हुई है. जिसका प्रमाण खुद बीजेपी सीएम बदल कर दे चुकी है. भाजपा के कारनामों को पूरा देश समझ चुका है. आने वाले चुनावों में राजस्थान और उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार पूर्ण बहुमत के साथ बनेगी.

भाजपा सरकार पर सचिन पायलट ने साधा निशाना.

ये भी पढ़ें :राजस्थान : दिनदहाड़े व्यापारी पर ताबड़तोड़ फायरिंग, छुप कर बचाई जान

आपको बता दें कि कुछ दिन पूर्व मंगलौर विधायक और राजस्थान प्रभारी काजी निजामुद्दीन की माता का निधन हो गया था. जिसके बाद से ही लगातार राजनीतिक व गैर राजनीतिक लोगों का विधायक के आवास पर तांता लगा है. राजनेता शोकाकुल परिवार को सांत्वना देने और इस दुख की घड़ी में परिवार की हिम्मत बढ़ाने के लिए उनके आवास पर पहुंच रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details