दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सचिन पायलट बोले, ED-CBI का दुरुपयोग कर रही है केंद्र सरकार, हम डरने वाले नहीं - UP Congress latest news

राजधानी लखनऊ में सचिन पायलट ने कहा है कि केंद्र सरकार ईडी-सीबीआई का दुरुपयोग कर रही है. हम डरने वाले नहीं है. राहुल गांधी समन का जवाब देने जाएंगे. कांग्रेस कल सत्याग्रह करेगी.

प्रेस कांफ्रेस में जानकारी देते सचिन पायलट.
प्रेस कांफ्रेस में जानकारी देते सचिन पायलट.

By

Published : Jun 12, 2022, 5:14 PM IST

लखनऊ: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री सचिन पायलट ने कहा है कि केंद्र सरकार ED और CBI जैसी एजेंसियों का दुरुपयोग करके कांग्रेस नेताओं को फंसाने की साज़िश कर रही है. कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस में सचिन पायलट ने कहा कि भारत सरकार की सबसे पसंदीदा एजेंसी जो ईडी है, उसने राहुल गांधी को समन भेजा है. कल यानी 13 जून को राहुल गांधी समन का जवाब देने के लिए पेश होंगे. उन्होंने कहा कि एजेंसी की स्वतंत्रता निष्पक्ष होनी चाहिए. आरोप लगाया कि पिछले सात-आठ सालों में ऐसी कोई एजेंसी नहीं है, ऐसा कोई तंत्र नहीं है, जिसका दुरुपयोग न किया गया हो.

प्रेस कांफ्रेस में जानकारी देते सचिन पायलट.

उन्होंने कहा कि नेशनल हेराल्ड नाम से जो अखबार चलता था उस पर आरोप लगाए गए और सभी आरोपों का पूरा विवरण कांग्रेस पार्टी के द्वारा रखा गया और भाजपा सरकार के खिलाफ खासकर कांग्रेस जब अपनी जवाबदेही तय करती है तब इस प्रकार की ईडी, सीबीआई व इनकम टैक्स एजेंसी का दुरुपयोग कर आवाज दबाने का काम किया जाता है, हमारा नेतृत्व जांच के लिए उपस्थित हैं और हमेशा रहेंगे.

उन्होंने कहा कि लेकिन क्या वो कारण है कि लोगों की आस्था हर उस एजेंसी से खत्म हो रही है. आज हर कोई मान चुका है कि ईडी और सीबीआई सभी एजेंसियां वही करेंगी जो भारतीय सरकार कहेगी. वरिष्ठ कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि आज सभी कांग्रेसी नेता सभी जगहों पर जा रहे हैं और लोगों को इस बारे में बताएंगे. पिछले कुछ साल में अगर किसी व्यक्ति ने पीएम मोदी की सरकार को सीधी राजनीतिक चुनौती दी है तो वह राहुल गांधी व प्रियंका गांधी हैं इसलिए ही ईडी व सीबीआई का दुरुपयोग हो रहा है.


उन्होंने कहा कि पूरे मुल्क में जितने भी मुद्दे हैं, महंगाई आसमान छू रही है, हर वर्ग परेशान है. सरकार जवाब देने को तैयार नहीं है. अगर कोई पक्ष के नेता ने ऐसा कोई काम किया और पाला बदलकर भाजपा में चला जाए तो उसके ऊपर गंगाजल छिड़का जाता है और सारे पाप माफ हो जाते हैं लेकिन राहुल गांधी को समन भेजा जाता है. यह शुद्ध रूप से राजनैतिक है. कल पूरी कांग्रेस पार्टी नेताओं के साथ रहेगी. जो सच है जनता की अदालत में है, 130 करोड़ लोग देख रहे हैं. कहा कि कल हम दिल्ली आईसीसी से ईडी दफ्तर तक जाएंगे और शांतिपूर्ण तरीके से सत्याग्रह करेंगे

उन्होंने कहा कि हाल ही में भाजपा के पूर्व प्रवक्ता का एक भाषण आपने देखा होगा. देश में जो माहौल बन रहा है, उसको दिखाओ लेकिन सवाल ये उठता है कि पहले जो कश्मीरी पंडितों को मौत के घाट उतारा गया था उस पर कोई चर्चा नहीं कर रहा है. हम सवाल पूछना चाहते हैं कि मंदिर, मस्जिद, जाति, मजहब इन सब बातों पर अमल करके आप कब तक वोट लेते रहेंगे.


कहा कि हम सदन के अंदर सदन के बाहर प्रमुखता से अपनी बात को रखते हैं. हम हर मुकाबले का सामना करेंगे. सत्य की जीत होगी. कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि राजस्थान से हमारे 3 उम्मीदवार मैदान में उतरे थे, तीनों जीतकर राज्यसभा तक पहुंचे हैं. जहां-जहां चुनाव हुए वहां पर भारतीय जनता पार्टी ने अपनी संख्या बल से ज्यादा उम्मीदवारों को उतारा लेकिन जो परिणाम आए वे कांग्रेस के लिए काफी संतोषजनक है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details