जयपुर.राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट सोमवार को जयपुर के शाहपुरा पहुंचे, जहां आयोजित 108 कुंडिय सीताराम महायज्ञ में शामिल हुए. इस दौरान पायलट ने हवन पूजन के साथ ही प्रदेश की समृद्धि की कामना की. वहीं, आयोजन स्थल पर मौजूद साधु-संतों के पैर छूकर पायलट ने आशीर्वाद लिया. इस बीच संत समाज की ओर से पायलट को दुपट्टा ओढ़ाकर सम्मानित किया गया.
पायलट की एक झलक पाने के लिए आयोजन स्थल पर लोगों की भारी भीड़ देखते बनी. वहीं, पायलट ने मंच से महाभारत के श्लोक 'यदा यदा हि धर्मस्य ग्लानिर्भवति भारत' को सुना अपने समर्थकों को धर्म और कर्तव्य मार्ग पर बने रहने का संदेश दिया. साथ ही कहा कि जिंदगी के सफर में बाधाएं आती जाती रहती हैं, लेकिन हमें उनसे घबराने की बजाय उनका डटकर मुकाबला करना होगा.