दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कांग्रेस में बड़ी सर्जरी, सचिन पायलट बने छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रदेश प्रभारी, कुमारी शैलजा की छुट्टी

Sachin Pilot हाल के विधानसभा चुनाव में छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और राजस्थान में कांग्रेस को बड़ी हार का सामना करना पड़ा. उसके बाद से लगातार कांग्रेस पार्टी में परिवर्तन का दौर चल रहा है. इस बार सचिन पायलट को लेकर कांग्रेस ने बड़ा फैसला किया है. उन्हें छत्तीसगढ़ कांग्रेस का प्रदेश प्रभारी बनाया है. new Congress state in charge of Chhattisgarh

Sachin Pilot new Congress state incharge
सचिन पायलट बने छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रदेश प्रभारी

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 23, 2023, 7:50 PM IST

Updated : Dec 23, 2023, 8:52 PM IST

रायपुर: पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस तीन राज्यों में करारी हार का सामना करना पड़ा. उन राज्यों में छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को बड़ा धक्का लगा. यहां से कांग्रेस की सरकार चली गई. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में हार के बाद लगातार कांग्रेस में परिवर्तन का दौर चल रहा है. अभी कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ मध्यप्रदेश में पीसीसी चीफ और नेता प्रतिपक्ष को लेकर फैसला किया था. अब कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी को लेकर बड़ा फैसला किया है. राजस्थान के टोंक से विधायक और कांग्रेस के युवा नेता सचिन पायलट को कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ का प्रदेश प्रभारी बनाया है.

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने की घोषणा: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपनी नई टीम की घोषणा करते हुए इस बदलाव का ऐलान किया है. सचिन पायलट का प्रमोशन करते हुए मल्लिकार्जुन खड़गे ने उन्हें राष्ट्रीय महासचिव बनाने का ऐलान किया है. इसके साथ ही छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रदेश प्रभारी के तौर पर सचिन पायलट की नियुक्ति की है. इसके अलावा भंवर जितेंद्र सिंह को असम का प्रभारी बनाया गया है. इतना ही नहीं भंवर जितेंद्र सिंह को मध्यप्रदेश का एडिशनल चार्ज भी दिया गया है. सुखजिंदर सिंह रंधावा को राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी पर बनाए रखा गया है. जबकि मोहन प्रकाश को बिहार कांग्रेस का प्रदेश प्रभारी बनाया गया है.

कुमारी शैलजा की छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रदेश प्रभारी से छुट्टी: सचिन पायलट से पहले कुमारी शैलजा छत्तीसगढ़ कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी थी. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 में कांग्रेस की राज्य में करारी हार हुई. उसके बाद कुमारी शैलजा के खिलाफ कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने शिकायत की थी. कांग्रेस सूत्र बताते हैं कि कुमारी शैलजा को हटाने की यह वजह भी हो सकती है.

छत्तीसगढ़ कांग्रेस के अंदर मचा घमासान, लोकसभा चुनाव का रास्ता अब क्यों नहीं आसान
छत्तीसगढ़ कांग्रेस को फिर लगा बड़ा झटका,पूर्व विधायक चुन्नीलाल साहू ने दिया इस्तीफा,पार्टी की हार के बाद लिया फैसला
हार पर छत्तीसगढ़ कांग्रेस में घमासान, अब पूर्व विधायक विनय जायसवाल ने प्रभारी सचिव चंदन यादव पर लगाए गंभीर आरोप
Last Updated : Dec 23, 2023, 8:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details