दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जनसंघर्ष पदयात्राः मुझ पर और निचले स्तर के आरोप लगेंगे, मैं तैयार हूं... जनता का समर्थन बता रहा है वो क्या चाहती है - सचिन पायलट - Sachin Pilot in Jan Sangharsh Padyatra

भ्रष्टाचार और पेपर लीक जैसे मुद्दों को लेकर अजमेर से जयपुर के लिए जन संघर्ष पद यात्रा निकाल रहे सचिन पायलट ने इस यात्रा के दूसरे दिन 25 किलोमीटर की दूरी तय की. इस बीच ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए पायलट ने हर मुद्दे पर बेबाकी से जवाब दिया, सुनिये उन्होंने क्या कुछ कहा खुद पर लगे आरोपों और (Sachin Pilot in Jan Sangharsh Padyatra) शासन को लेकर.

Sachin Pilot in Jan Sangharsh Padyatra
Sachin Pilot in Jan Sangharsh Padyatra

By

Published : May 12, 2023, 8:35 PM IST

Updated : May 13, 2023, 7:33 AM IST

राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट से खास बातचीत

जयपुर.राजस्थान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सचिन पायलट आज दूसरे दिन भी अपनी जन संघर्ष यात्रा जारी रखी. उन्होंने करीब 25 किलोमीटर की यात्रा पूरी की. दूसरे दिन यात्रा पूरी करने के बाद सचिन पायलट ने ईटीवी भारत से खास बात करते हुए कहा कि उन्होंने आरोप वसुंधरा राजे पर लगाए हैं, यही कारण है कि उन पर आरोप लगाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि मैं इस बात के लिए भी तैयार हूं कि इससे भी निचले स्तर के आरोप अभी मुझ पर लगेंगे और हो सकता है कि मेरे नजदीकी और करीबियों पर भी लगेंगे. पायलट ने कहा कि क्यों यह आरोप 3 साल पहले नहीं लगाए गए, क्योंकि अब तक यह आरोप वसुंधरा राजे पर मैंने नहीं लगाए थे. उन्होंने साफ कहा कि मुख्यमंत्री तो प्रदेश में वहीं बनेगा जिसे पब्लिक चाहेगी.

सचिन पायलट ने कहा कि हम लोगों ने जो मुद्दा उठाया है वह किसी के खिलाफ नहीं है, वह मुद्दा नौजवानों के हित में और भ्रष्टाचार को खत्म करने के हित में है. इस भीषण गर्मी में इतने सारे लोग जुड़ कर आ रहे हैं, यह साफ बता रहा हैं कि इन मुद्दों पर हमें कार्रवाई की जरूरत है, यह किसी व्यक्ति, किसी संगठन सरकार के खिलाफ नहीं है. जनता की आवाज सुनकर उनकी आवाज बनने की कोशिश है. पायलट ने कहा कि यात्रा में जिस तरह जनता का समर्थन मिल रहा है वह बताता है की पब्लिक क्या चाहती है, ऐसे में सरकार को कदम उठाने होंगे.

उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष जारोली कहां हैं, अब उनकी बात क्यों नहीं होती और एक सामान्य दलाल के मकान पर बुलडोजर चल सकता है तो फिर क्या कारण है की पेपर लिखकर मामले में पकड़े गए आरपीएससी सदस्य कटारा के मकान पर बुलडोजर नहीं चल सकता?. पायलट ने साफ तौर पर कहा कि हमेशा से ही प्रदेश में बजट अच्छा आता रहा है, लेकिन सरकार रिपीट क्यों नहीं होती, यह हमें सोचना चाहिए. पायलट ने कहा कि मोदी या जाति धर्म की बात का बहाना लेना गलत है, क्योंकि सरकार तो हमारी जब मोदी सत्ता में नहीं आए थे, उससे पहले भी रिपीट नहीं हो रही थी.

जनसंघर्ष पदयात्रा में समर्थकों के बीच सचिन पायलट

इसे भी पढ़ें - Rajasthan Politics: कांग्रेस ने लिया सचिन पायलट की यात्रा का संज्ञान, कर्नाटक चुनाव के बाद मल्लिकार्जुन खड़गे करेंगे फैसला

इन सवालों पर पायलट ने दिए ये जवाब

सवालःवो पायलट जो कांग्रेस का चेहरा थे आज उन्हें नोटिस देने की तैयारी हो रही है?

पायलटः पब्लिक की आवाज सुनना सबकी जिम्मेदारी है. कर्नाटक में हम इसलिए जीत रहे हैं, क्योंकि हमने वहां के भाजपा के मुख्यमंत्री पर आरोप लगाया कि 40 फीसदी कमीशन सरकार है, इसीलिए भारी बहुमत से कांग्रेस जीत रही है. राजस्थान में भी हमने वसुंधरा राजे के खिलाफ आरोप लगाए, खान घोटाला, बजरी घोटाला, शराब घोटाला अगर हम उन पर कार्रवाई नहीं कर पाए, तो हमारी विश्वसनीयता समाप्त हो जाएगी. हमने अनशन किया उसके जरिए आग्रह किया और उम्मीद करता हूं कि अब कार्रवाई होगी.

सवालःअनशन पर कोई कार्रवाई हुई नही क्या अबकी बार आपको उम्मीद है?

पायलटः पब्लिक की आवाज को तो सुनना पड़ेगा, कोई व्यक्ति हो, कोई संस्था हो या कोई सरकार हो जनता से बड़ा कोई नहीं, पब्लिक से बड़ा कोई नहीं है, यह संघर्ष यात्रा व्यक्तिगत किसी के खिलाफ नहीं है. साथ ही न यह व्यक्तिगत कुछ पाने खोने के लिए है, यह तो नौजवानों का भविष्य कैसे बेहतर बना सके? उसके लिए है. पायलट ने कहा कि जारोली को हटाया कहां है वह ? उसका क्या हुआ? कटारा को हटाया ,गिरफ्तार किया, लेकिन एक छोटे से दलाल के किराए के मकान पर बुलडोजर चला, लेकिन कटारा के मकान पर नहीं चला. इससे लगता है कि पेपर लीक जो लगातार कर रहे हैं ,कोई एक शक्ति तो ऐसी है जो उन्हें ताकत दे रही है, वहां तक पहुंचना जरूरी है. मैं आरोप नहीं लगा रहा, लेकिन इस मामले की जांच तो हो, यही मांग है हमारी.

सवालःआपकी यात्रा को कांग्रेस व्यक्तिगत निजी यात्रा बता रही है?

पायलटःकांग्रेस हमेशा करप्शन के खिलाफ बात करती है, वही मैंने भी की है. कांग्रेस नौजवान के हितों की बात करती है, वही मैं कह रहा हूं, विषय महत्वपूर्ण यह है कि मुद्दा क्या है?. विषय यह है कि जनता क्या चाहती है ?.

सवालःवसुंधरा राजे कहती है कि एक महिला पर कितने ओर कौन-कौन आरोप लगाएगा?

पायलटःमैंने जो आरोप लगाए वो आरोप किसी महिला या पुरुष पर नहीं था ,एक मुख्यमंत्री पर था, जिसका दायित्व बनता था कि वह बहुमत के साथ साफ-सुथरी सरकार देती. महिला, जाति-धर्म की आड़ में छिपना गलत है. जब संविधानिक पद पर आप बैठे हैं, तो सब की मुखिया हैं तो आपको जवाब देना पड़ेगा. जनता ने जवाब दिया 2018 में. जब सरकार हमारी बनी पब्लिक ने हमारी बात मानी अब हमारी बात को पुख्ता करने के लिए कार्रवाई करनी चाहिए.

सवालःभाजपा कह रही कांग्रेस ने कुछ नही किया अब जनता हमें चुनेगी?

पायलटःभाजपा सत्ता में आने का सपना देख रही है, वह नहीं देखना चाहिए. साढ़े चार साल उन्होंने खानापूर्ति की, वह निष्क्रिय रहे. सदन के अंदर सदन के बाहर देखा है ,वह आराम की नींद सोते हैं और सोचते हैं कि पब्लिक अपने आप वोट दे देगी. वह चाहे जितना धर्म और राजनीति की बात करें, लेकिन सत्ता में आना उनका पॉसिबल नहीं है.

सवालःक्या सरकार रिपीट कटने में आपका सुझाव प्रदेश में नेतृत्व परिवर्तन का भी था ?

पायलटः मैं वसुंधरा राजे के समय हुए करप्शन को उठाता हूं, नौजवान के बातों को उठता हूं तो आरोप लगते हैं. 3 साल कहां लगे ऐसे आरोप मुझ पर? आरोप लगेंगे, आगे आने वाले समय में और भी निचले स्तर के आरोप लगेंगे, मुझे पता है. आरोप मुझपर भी लगेंगे मेरे समर्थकों, मेरे करीबियों पर लग सकते हैं. आरोप तो मैं भी लगा सकता हूं कि फलां आदमी हजार करोड़ रुपए खा गया, आरोप लगाने से कुछ नहीं होता, हमारे एक्शन क्या है.

पायलट ने कहा कि इस देश प्रदेश की जनता सब जानती है, कि मेरी निष्ठा, ईमानदारी कैसी है?. सब जानते हैं, पब्लिक अब सब समझती हैं, आरोप लगाओ, प्रत्यारोप करो उसका कोई महत्व नहीं है. पब्लिक के सेंटीमेंट को उनके एक्सपेक्टेशन को हम समझें. हर बार हमारी सरकार बनती है, हम अच्छा बजट देते हैं ,ऐसा तो नहीं है कि हमारा कोई बजट खराब था ,सारे बजट और स्कीम अच्छे हैं, लेकिन वोट नहीं मिलते तो सोचना पड़ेगा कि ऐसा क्या होता है? की अच्छी योजनाओं के बावजूद हमारी सरकार नहीं बनती. पायलट ने कहा कि मोदी तो 2014 में बने हैं, हम तो उसे पहले भी हार जाते थे, यह कहना कि मोदी के कारण हो गया या हिंदू मुस्लिम हो गया, यह कोई पुख्ता जवाब नहीं है. हमें सोचना पड़ेगा कि हम बार-बार क्यों हारते हैं? यह रोकने के लिए हम सुझाव देते हैं.

सवालःक्या आपका सुझाव प्रदेश में नेतृत्व परिवर्तन का है?

पायलटः मैंने जो सुझाव दिया वह पार्टी और मेरे बीच का मामला है.

सवालःवसुंधरा राजे कह रही मैं 30 साल राजस्थान की राजनीति में गहलोत 2030 तक कि बना रहे कार्ययोजना?

पायलटः मुख्यमंत्री बनने के लिए किसी व्यक्ति को सोचने का अधिकार है, लेकिन वोट पब्लिक के हाथ में है, जिसको वोट पड़ेगा वही राज करेगा. यह सोचना कि मेरा अधिकार ही है मैं ही राज करूंगा, यह सरासर गलत है.

Last Updated : May 13, 2023, 7:33 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details