दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Amit Malviya Tweet : आइजोल में बम गिराने वाले राजेश पायलट को इंदिरा गांधी ने दिया था इनाम, सचिन पायलट ने दिया ये जवाब, सीएम अशोक गहलोत ने भी साधा निशाना - अमित मालवीय बनाम सचिन पायलट में ट्वीटर पर युद्द

देश जब 77वां स्वतंत्रता दिवस की तैयारी कर रहा था तब भाजपा के आईटी सेल ने एक धमाकेदार ट्वीट करके राजस्थान के कद्दावर नेता सचिन पायलट को झकझोर दिया. स्वतंत्रता दिवस के दिन सचिन पायलट ने अपने पिता राजेश पायलट के आईएएफ में कमीशन होने की तारीख साझा करके मालवीय के आरोप का जवाब दिया है. सीएम अशोक गहलोत ने भी ट्वीट करते हुए बीजेपी पर निशाना साधा.

Amit Malviya vs Sachin Pilot on twitter
अमित मालवीय बनाम सचिन पायलट

By

Published : Aug 16, 2023, 7:23 AM IST

Updated : Aug 16, 2023, 9:00 PM IST

जयपुर. एक तरफ देश में मणिपुर में चल रही हिंसा को लेकर पक्ष और विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है. वहीं दूसरी तरफ भाजपा आईटी सेल के चीफ अमित मालवीय ने इतिहास से जुड़े तथ्यों को लेकर एक ट्वीट किया. जिससे कांग्रेस पार्टी खासतौर पर सचिन पायलट को काफी नाराजगी हुई है. दरअसल मालवीय की ओर से जो आरोप लगाए गए हैं उनसे आहत होकर राजस्थान कांग्रेस के दिग्गज नेता सचिन पायलट ने अपने पिता राजेश पायलट के भारतीय वायु सेना में कमीशन होने की तारीख का प्रमाणपत्र सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. वहीं, इस मामले में सीएम अशोक गहलोत ने भी ट्वीट करते हुए भाजपा पर निशाना साधा है.

अमित मालवीय ने अपने ट्वीट में राजेश पायलट और सुरेश कलमाड़ी का नाम लिखते हुए कहा कि भारतीय वायु सेना के जिन विमानों ने 5 मार्च 1966 को मिजोरम की राजधानी आइजोल में बम गिराए थे. उन्हें राजेश पायलट और सुरेश कलमाड़ी उड़ा रहे थे. इसके आगे उन्होंने यह भी लिखा कि बाद में दोनों कांग्रेस के टिकट पर सांसद और सरकार में मंत्री भी बने. जिससे स्पष्ट है कि नॉर्थ ईस्ट में अपने ही लोगों पर हवाई हमला करने वालों को इंदिरा गांधी ने बतौर इनाम राजनीति में जगह और सम्मान दिया.

पढ़ेंबंगाल में पंचायत चुनाव से पहले की जा रही लोकतंत्र की हत्या : अमित मालवीय

सचिन पायलट ने राजेश पायलट के वायु सेना में कमीशन होने की तारीखों के दिए सर्टिफिकेट : भाजपा आईटी सेल के चीफ अमित मालवीय ने राजेश पायलट पर भारी भरकम आरोप ट्विटर पर लगाए थे. उन आरोपों का जवाब सचिन पायलट ने भी ट्विटर के जरिए ही दिया. साथ ही अमित मालवीय के आरोपों को काल्पनिक तथ्यहीन और भ्रामक बताते हुए राजेश पायलट के वायु सेना में कमीशन होने की तारीख का सर्टिफिकेट भी अपलोड कर दिया.

पढ़ेंकेंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, अमित मालवीय और प्रीति गांधी के खिलाफ कांग्रेस ने दर्ज करायी प्राथमिकी, जानिए क्या है मामला

सचिन पायलट ने अमित मालवीय को जवाब देते हुए कहा कि 5 मार्च 1966 में मिजोरम में राजेश पायलट के बमबारी करने के आरोप काल्पनिक तथ्यहीन और पूरी तरह भ्रामक है, क्योंकि राजेश पायलट वायु सेना में कमीशन ही 29 अक्टूबर 1966 को हुए थे. सचिन पायलट ने इसके आगे लिखते हुए कहा कि उनके पिता राजेश पायलट ने 80 के दशक में एक राजनेता के रूप में मिजोरम में युद्ध विराम करवाने और स्थाई शांति संधि स्थापित करवाने में जरूर महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.

पढ़ें प. बंगाल के मालदा में मणिपुर जैसी घटना, भीड़ ने दो आदिवासी महिलाओं की निर्वस्त्र कर पिटाई की

सीएम गहलोत ने भी साधा निशानाः इस मामले में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी ट्विटर पर अमित मालवीय के साथ-साथ भाजपा को निशाने पर लिया है. गहलोत ने कहा कि कांग्रेस नेता राजेश पायलट भारतीय वायुसेना के वीर पायलट थे. उनका अपमान करके भाजपा भारतीय वायुसेना के बलिदान का अपमान कर रही है. मुख्यमंत्री गहलोत ने अपील की है कि इसकी पूरे देश को निंदा करनी चाहिए.

Last Updated : Aug 16, 2023, 9:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details