दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

फिर सवालों में गहलोत सरकार, कांग्रेस विधायक ने ही लगाया फोन टैपिंग का आरोप - पायलट समर्थक विधायक वेदप्रकाश सोलंकी

राजस्थान में इन दिनों प्रदेश के तापमान के साथ सियासी तापमान भी लगातार बढ़ता जा रहा है. जहां एक तरफ सचिन पायलट, प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और मंत्री हरीश चौधरी के दिल्ली जाने के बाद सरगर्मियां बढ़ गई हैं, तो वहीं पायलट खेमे से आने वाले चाकसू विधायक वेद प्रकाश सोलंकी (Ved Prakash Solanki) एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं. सोलंकी ने सचिन पायलट और अशोक गहलोत (Sachin Pilot vs Ashok Gehlot) की सियासी तकरार के बीच आज एक बड़ी बात कह दी है.

ved-prakash
ved-prakash

By

Published : Jun 12, 2021, 9:20 PM IST

Updated : Jun 12, 2021, 10:25 PM IST

जयपुर : राजस्थान कांग्रेस में जारी राजनीतिक बयानबाजी के बीच पायलट कैंप के विधायक वेद प्रकाश सोलंकी ने एक बार फिर बड़ा बयान दिया है. सोलंकी ने कहा कि राजस्थान में विधायकों के फोन टैप (Phone Tapping) हो रहे हैं. सोलंकी ने दावा किया है कि विधायकों के साथ ही कई बड़े अधिकारियों के भी इस समय फोन टैप किए जा रहे हैं.

इतना ही नहीं, सोलंकी ने कहा कि फोन टैपिंग होने वाले लोगों से मेरी बात भी हुई है. इसकी शिकायत कुछ विधायकों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) से भी की है. कुछ विधायकों में फोन टैपिंग को लेकर दहशत बनी हुई है. स्वस्थ लोकतंत्र के लिए यह बिल्कुल सही भी नहीं है. वेद प्रकाश सोलंकी ने कहा कि पिछली बार अगर विधायकों के ऑडियो आए थे तो सरकार ने फोन टैपिंग कराई होगी. वेद प्रकाश सोलंकी (Ved Prakash Solanki) ने कहा कि अभी मेरा फोन टैप हो रहा है या नहीं, वह मुझे नहीं पता है. जिन विधायकों के फोन टैप हुए हैं, उनमें से कुछ विधायकों ने आकर मुझसे कहा है कि फोन टैप हो रहे हैं.

बता दें कि पिछली बार भी राजस्थान में फोन टैपिंग का मामला लगातार सुर्खियों में बना रहा था और इसको लेकर लगातार कई तरह के सवाल भी खड़े हो रहे थे. वहीं, अब एक बार फिर फोन टैपिंग का मामला सुर्खियों में आ गया है. सचिन समर्थक विधायक का यह बड़ा बयान प्रदेश की सियासत में भूचाल आने के संकेत हैं. इस गंभीर आरोप के बाद राजस्थान कांग्रेस की राजनीति में क्या होता है, ये देखने वाली बात होगी.

पढ़ेंःबीजेपी नेता के बोल- डॉक्टर कोरोना को उतना ही जानते हैं, जितनी सोनिया गांधी हिंदी

Last Updated : Jun 12, 2021, 10:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details