दौसा :विधायक रामकेश मीणा (MLA Ramkesh Meena) के बयान के बाद राजस्थान की राजनीति (Rajasthan Politics) एक बार फिर गरमा गई है. मंगलवार को विधायक मुरारी लाल मीणा (MLA Murari Lal Meena) ने पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट (Sachin Pilot) के बचाव में बयान दिया है.
मीणा ने कहा कि 'गंगापुर विधायक रामकेश मीणा ने पूर्व मुख्यमंत्री सचिन पायलट के खिलाफ जो बयान दिया है उसकी मैं घोर निंदा करता हूं. सचिन पायलट 36 कौम के नेता हैं और उन्हीं की वजह से राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनी है.'
पायलट 36 कौम के नेता
विधायक मुरारी लाल मीणा (MLA Murari Lal Meena) ने कहा कि सचिन पायलट एक जाति के नेता नहीं हैं, वे 36 कौम के नेता हैं. पायलट ने प्रदेश अध्यक्ष रहते हुए सभी समाजों को जोड़ा और 2018 के विधानसभा चुनाव में सभी जाति के लोगों ने कांग्रेस के पक्ष में वोट किया. उन्होंने कहा कि गुर्जर आरक्षण आंदोलन के बाद गुर्जर और मीणा जाति में अंदरूनी विरोध पैदा हो गया था, जिसे सचिन पायलट ने दूर किया.
'पायलट के कारण गुर्जर-मीणा समाज में दूरियां हुई कम'
मीणा ने कहा कि आज गुर्जर और मीणा जाति के बीच जो सामंजस्य पैदा हुआ है वह सचिन पायलट की ही देन है. उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में राजनीति परिपेक्ष में जो हालात बने हुए हैं वह एक बार फिर से दोनों जातियों को बांटने वाले हैं. इस दौरान उन्होंने विधायक रामकेश मीणा को सलाह देते हुए कहा कि दोनों समाजों के आपसी प्रेम और भाईचारे को बनाए रखने के लिए इस तरह का बयानबाजी न करें.