दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मंडलम सीजन के लिए सबरीमाला मंदिर खुला - बुकिंग फॉर सबरीमला दर्शन

केरल का सबरीमाला मंदिर (Sabarimala Temple) बुधवार को भक्तों के लिए खोला गया. बता दें कि मंडलम-मकरविलक्कू तीर्थयात्रा का वार्षिक सीजन 17 नवंबर से शुरू हो रहा है जिसका समापन 27 दिसंबर को होगा.

Sabarimala Temple
सबरीमाला मंदिर

By

Published : Nov 16, 2022, 4:14 PM IST

Updated : Nov 16, 2022, 10:32 PM IST

पठानमथिट्टा (केरल):सबरीमाला मंदिर (Sabarimala Temple) बुधवार को भक्तों के लिए खोल दिया गया. मुख्य पुजारी एन परमेश्वरन नमबोथिरी तंत्री कंदरारू राजीवरू की उपस्थिति में गर्भगृह का दरवाजा खोला गया. कोविड संबंधी सभी पाबंदियों को हटाने के बाद यह पहला मौका जब सबरीमाला मंदिर को मंडलम सीजन के लिए खोला गया. कुछ बुनियादी अनुष्ठानों के बाद भक्तों को मंदिर में प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी.

बता दें कि मंडलम-मकरविलक्कू तीर्थयात्रा का वार्षिक सीजन 17 नवंबर से शुरू हो रहा है. 41 दिवसीय मंडला पूजा उत्सव का समापन 27 दिसंबर को होगा. इसके अलावा 14 जनवरी 2023 को मकरविलक्कू तीर्थयात्रा के लिए मंदिर को 30 दिसंबर को फिर से खोला जाएगा. तीर्थयात्रा के मौसम का समापन करते हुए 20 जनवरी को मंदिर बंद कर दिया जाएगा. हालांकि भक्तों के लिए लाइव बुकिंग की सुविधा की गई है, जो ऑनलाइन मोड के माध्यम से अपने दर्शन स्लॉट बुक नहीं कर सके हैंं उनके लिए केवल निलक्कल में ही कम से कम 10 काउंटर खुलेंगे.

दर्शन के लिए बुकिंग कराने का कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा. पंबा में आंजनेया सभागार के पास पुलिस टिकटों की जांच करेगी. पंजीकरण की प्रक्रियाएं स्लॉट बुक करने के लिए भक्त का नाम, जन्म तिथि, पिन कोड के साथ पता, पहचान पत्र की स्कैन कॉपी वेबसाइट sabarimalaonline.org पर अपलोड करनी होगी. 17 नवंबर को संख्या 49,000 तक श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है.

राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने कहा कि पठानमथिट्टा जनरल अस्पताल में एक विशेष सबरीमाला वार्ड चौबीसों घंटे काम करेगा. वहीं मौसम को लेकर भी स्वास्थ्य विभाग ने पुख्ता तैयारी की है. वार्ड के बेड में आईसीयू की तरह सभी आधुनिक चिकित्सा उपकरण होंगे. भक्तों को जीवन रक्षक दवाइयां, उपकरण और लैब जांच मुफ्त मुहैया कराई जाएगी. इसके अलावा कोन्नी मेडिकल कॉलेज में एक विशेष वार्ड भी बनाया जा रहा है. साथ ही पंबा में कंट्रोल रूम खोला गया है. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि अगर किसी श्रद्धालु को कोई स्वास्थ्य संबंधी परेशानी होती है तो स्वास्थ्य कार्यकर्ता पांच मिनट के भीतर उसके पास पहुंचेंगे.

केरल पुलिस ने तीर्थयात्रियों के लिए भी व्यापक इंतजाम किए हैं. नियंत्रण कक्षों से नवीनतम तकनीक का उपयोग करके श्रद्धालु मार्गों का संचालन किया जाएगा. साथ ही पुलिस हवाई निगरानी भी करेगी. इसके अलावा तीर्थयात्रियों की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और 13,000 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. इसके अलावा अस्थायी थाने भी बनाए गए हैं. इस दौरान पुलिस बाइक पेट्रोलिंग भी करेगी. वहीं एनडीआरएफ और रैपिड एक्शन फोर्स की टीमें भी तैनात रहेंगी.

ये भी पढ़ें - अयोध्या में राम लला के बढ़ेंगे ठाठ, सर्दी में इस बार लगेगा यह खास भोग

Last Updated : Nov 16, 2022, 10:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details