दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

इको एंबेसडर बनीं 'वृक्ष माता' पद्मश्री सालूमरदा थिमक्का - वृक्ष माता पद्मश्री सालूमरदा थिमक्का

कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई ने 30 जून को बेंगलुरु के अंबेडकर भवन में आयोजित पद्मश्री सालूमरदा थिमक्का के 111वें जन्मदिन समारोह में राज्य मंत्री का दर्जा देने की घोषणा की थी.

Saalumarada Thimmakka
पद्मश्री सालूमरदा थिमक्का

By

Published : Jul 8, 2022, 10:58 PM IST

Updated : Jul 9, 2022, 8:35 AM IST

बेंगलुरु: कर्नाटक सरकार ने 'वृक्ष माता' के नाम से प्रसिद्ध पद्मश्री सालूमरदा थिमक्का को इको एंबेसडर के रूप में नियुक्त किया है. साथ ही सरकार ने उन्हें राज्य मंत्री का दर्जा देने का आदेश जारी किया है. बता दें, पिछले महीने कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई ने घोषणा की थी कि सालूमरदा थिमक्का को पर्यावरण राजदूत और राज्य मंत्री का दर्जा दिया जाएगा. अब सरकार ने इस संबंध में आधिकारिक आदेश जारी कर दिया है.

सीएम बोम्मई ने 30 जून को बेंगलुरु के अंबेडकर भवन में आयोजित सालूमरदा थिमक्का के 111वें जन्मदिन समारोह में भाग लिया था. साथ ही हरियाली पुरस्कार प्रस्तुति समारोह में उन्होंने पुरस्कार भेंट किए थे. इस अवसर पर उन्होंने घोषणा की थी कि पर्यावरण संरक्षण में उनके योगदान और पर्यावरण संरक्षण कार्य को आगे बढ़ाने में मदद करने के लिए राज्य मंत्री का दर्जा देने के साथ उन्हें इको एंबेसडर का विशेष खिताब दिया जाएगा. बता दें, इससे पहले, राज्य सरकार ने थिम्मक्का के लिए बीडीए द्वारा केम्पेगौड़ा क्षेत्र में एक भूखंड सौंपा गया था.

Last Updated : Jul 9, 2022, 8:35 AM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details