दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

एस सोमनाथ को अंतरिक्ष विभाग का सचिव और अंतरिक्ष आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया

एस सोमनाथ इसरो के नए चेयरमैन बने. उनकी नियुक्ति तीन साल के लिए की गई है. वह अभी विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र (वीएसएससी) के निदेशक हैं. उन्हें रॉकेट इंजीनियरिंग मामलों में विशेषज्ञता हासिल है. (S Somnath ISRO New Chairman)

chairman of ISRO S Somnath
एस सोमनाथ इसरो के नए चेयरमैन

By

Published : Jan 12, 2022, 8:29 PM IST

Updated : Jan 12, 2022, 10:01 PM IST

नई दिल्ली : केंद्र सरकार ने बुधवार को एस. सोमनाथ को अंतरिक्ष विभाग का सचिव और अंतरिक्ष आयोग का अध्यक्ष (S Somnath ISRO New Chairman) नियुक्त किया. सोमनाथ फिलहाल विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र (वीएसएससी) के निदेशक हैं. कार्मिक मंत्रालय के आदेश में कहा गया है कि उनकी नियुक्ति तीन साल के लिये की गई है.

सोमनाथ के. सिवन की जगह लेंगे, जिनका कार्यकाल शुक्रवार 14 जनवरी को समाप्त होने जा रहा है.

नियुक्ति संबंधित चिट्ठी

कौन हैं सोमनाथ

सोमनाथ ने कोल्लम के टीकेएम कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिग्री प्राप्त की है. उसके बाद उन्होंने आईआईएस बेंगलुरु से एयरोस्पेस में पीजी किया. 1985 से वह विक्रम साराभाई स्पेस केंद्र से जुड़े. 2010 से 2014 तक वह जीएसएलवी एमके 3 के प्रोजेक्ट मैनेजर रह चुके हैं.

उनका योगदान जीएसएलवी एमके 3 में उल्लेखनीय रहा है. उन्होंने लॉन्च व्हीकल की डिजाइन तैयार की है. इस व्हीकल में उपयोग होने वाली सभी तकनीकी जानकारियों के वह एक्सपर्ट हैं. इसमें ढांचागत डायनामिक्स, पायरोटेक्निक्स, सिस्टम इंजीनियरिंग शामिल हैं. माना जाता है कि भारत आज जीएसएलवी में इतना अधिक सफल इसलिए हो सका, क्योंकि एस सोमनाथ ने उन कमियों को पूरा कर दिया. पश्चिमी देशों ने भारत को जीएसएलवी में मदद देने से इनकार कर दिया था. वह केरल के तिरुवनंतपुरम स्थिति लिक्विड प्रोपल्शन सिस्टम सेंटर के निदेशक भी रह चुके हैं.

ये भी पढ़ें :अगली पीढ़ी का खगोल विज्ञान उपग्रह विकसित करने की संभावना तलाश रहा इसरो

Last Updated : Jan 12, 2022, 10:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details