दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Indo-Pacific Quad meet: विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा- क्वाड को रचनात्मक एजेंडे पर आगे बढ़ाना है - विदेश मंत्री एस जयशंकर इंडो पैसिफिक क्वाड मीट

इंडो-पैसिफिक क्वाड मीट (Indo-Pacific Quad meet) में मानवीय सहायता आपदा राहत दिशानिर्देशों पर हस्ताक्षर किए गए. क्वाड चार देशों का एक संगठन है जिसमें भारत, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और जापान शामिल हैं.

Indo-Pacific Quad meet
Indo-Pacific Quad meet

By

Published : Sep 23, 2022, 8:18 PM IST

Updated : Sep 23, 2022, 10:10 PM IST

न्यूयॉर्क:अमेरिका के न्यूयॉर्क में शुक्रवार को चार देशों के समूह 'क्वाड' के विदेश मंत्रियों की बैठक (Indo-Pacific Quad meet) हुई, जिसमें 'मानवीय सहायता आपदा राहत दिशानिर्देशों' पर हस्ताक्षर किए. भारत ने इसे 'एकदम सही समय' पर लिया गया फैसला बताते हुए इस कदम का स्वागत किया है. विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा कि यह बैठक सही समय पर हुई है क्योंकि दुनिया बहुत मुश्किल समय से गुजर रही है.

उन्होंने कहा, 'कठिन समय को देखते हुए, यह विशेष रूप से महत्वपूर्ण है कि क्वाड समूह उस रचनात्मक एजेंडे में आगे बढ़ें जो हमने अपने लिए निर्धारित किया है, कि हम सार्वजनिक वस्तुओं को वितरित करने के लिए मिलकर काम करें.' उन्होंने कहा, विशेष रूप से आज हम जिस पर हस्ताक्षर कर रहे हैं वह बहुत आवश्यक है. मुझे आज लगता है कि यह हमारे लिए बहुपक्षीय प्रणाली को मजबूत करने पर चर्चा करने का भी एक मौका है.

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि अशांत समय को देखते हुए, क्वाड को उस रचनात्मक एजेंडे में आगे बढ़ाना है जिसे हमने निर्धारित किया है कि हम सार्वजनिक वस्तुओं के वितरण पर एक साथ काम करते हैं, हमारे प्रयास और विशेष रूप से आज हम एचएडीआर साझेदारी पर हस्ताक्षर कर रहे हैं जिसे हमने टोक्यो में अंतिम रूप दिया था.

अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा कि बैठक इस बात का सबूत है कि क्वाड मजबूत है तथा यह और मजबूत हो रहा है. उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि हमारे देश अच्छी तरह से इस बात को जानते हैं कि जिन महत्वपूर्ण चुनौतियों का हम सामना कर रहे हैं और जो मौके हमारे सामने हैं, उस स्थिति में यह बहुत जरूरी है कि हम एक साथ मिलकर काम करें.

Last Updated : Sep 23, 2022, 10:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details