बेंगलुरु : दक्षिण अफ्रीका (South Africa) की एक महिला को आठ किलोग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में हेरोइन की कीमत 56 करोड़ रुपये आंकी गयी है. सीमा शुल्क अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.
राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) ने बताया कि केम्पेगौडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Kempegowda International Airport) पर 35 वर्षीय विदेशी नागरिक को 30 जून को पकड़ा गया. डीआरआई ने बयान जारी कर बताया कि यात्री ने सूटकेस के भीतर मादक पदार्थ छिपा कर रखा था.