दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हवाई अड्डे पर ₹ 56 करोड़ की हेरोइन के साथ दक्षिण अफ्रीकी महिला गिरफ्तार - केम्पेगौडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे

केम्पेगौडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Kempegowda International Airport) पर दक्षिण अफ्रीका (South Africa) की एक महिला को आठ किलोग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में बरामद हेरोइन की कीमत 56 करोड़ रुपये आंकी गयी है.

₹ 56 करोड़ की हेरोइन
₹ 56 करोड़ की हेरोइन

By

Published : Jul 2, 2021, 6:05 PM IST

बेंगलुरु : दक्षिण अफ्रीका (South Africa) की एक महिला को आठ किलोग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में हेरोइन की कीमत 56 करोड़ रुपये आंकी गयी है. सीमा शुल्क अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) ने बताया कि केम्पेगौडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Kempegowda International Airport) पर 35 वर्षीय विदेशी नागरिक को 30 जून को पकड़ा गया. डीआरआई ने बयान जारी कर बताया कि यात्री ने सूटकेस के भीतर मादक पदार्थ छिपा कर रखा था.

ये भी पढ़ें -शामली : थाने में गिड़गिड़ाते हुए तीन गैंगेस्टर बोले, 'साहब! हमें गिरफ्तार कर लीजिए'

डीआरआई के अधिकारियों ने बताया कि आरोपी सुबह की उड़ान से बेंगलुरु पहुंचा थी. उन्होंने कहा कि हेरोइन को जब्त कर लिया गया है और यात्री को मादक पदार्थ कानून के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details