दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

रूसी पर्यटक मौत मामला : क्राइम ब्रांच की टीम ने होटल में की जांच, फिंगर प्रिंट के नमूने लिए - व्लादिमीर बिदेनोव

ओडिशा पुलिस की क्राइम ब्रांच ने रूसी सांसद पावेल एंतोव और उनके साथी व्लादिमीर बिदेनोव की एक होटल में हुई रहस्यमय मौतों के मामले में मौके पर जांच की और बयान दर्ज किए (russian tourist death case).

russian tourist death case
क्राइम ब्रांच की टीम ने होटल में की जांच

By

Published : Dec 31, 2022, 6:52 PM IST

Updated : Dec 31, 2022, 8:44 PM IST

क्राइम ब्रांच की टीम ने दर्ज किए बयान

रायगड़ा (ओडिशा): रूसी सांसद पावेल एंतोव और उनके यात्रा साथी व्लादिमीर बिदेनोव की मौत की जांच (russian tourist death case) कर रहे डीएसपी सरोजकांत महंतो के नेतृत्व में ओडिशा क्राइम ब्रांच की 12 सदस्यीय टीम ने शुक्रवार को रायगड़ा टाउन पुलिस स्टेशन के अधिकारियों के बयान दर्ज किए. टीम ने पहले प्रभारी निरीक्षक और स्थानीय अनुविभागीय पुलिस अधिकारी से पूछताछ की और बाद में उन कमरों की जांच की जहां एंटोव गिरे थे. होटल साईं इंटरनेशनल के कर्मचारियों से पूछताछ की भी की, जहां रूसी पर्यटक ठहरे हुए थे.

क्राइम ब्रांच टीम के साथ गई फोरेंसिक और वैज्ञानिक टीमों ने बर्तनों से फिंगरप्रिंट के नमूने लिए. साथ ही मृतक द्वारा इस्तेमाल किए गए कमरा नंबर 203 और 309 से बचे हुए भोजन के नमूने एकत्र किए. साथ ही स्पॉट मैप तैयार किया, जहां रूसी सांसद गिर गए थे. साथ ही घटनाओं का क्रम जानने की कोशिश की जो उनकी मृत्यु का कारण बना.

24 दिसंबर को रायगढ़ा होटल की तीसरी मंजिल से कथित तौर पर गिरने के बाद पावेल एंतोव की मौत हो गई थी और 22 दिसंबर को उसी होटल में व्लादिमीर बिदेनोव अपने कमरे में शराब की खाली बोतलों से घिरे पाए गए थे. वे चार सदस्यीय समूह का हिस्सा थे. 21 दिसंबर को अपने दिल्ली स्थित यात्रा गाइड जितेंद्र सिंह के साथ होटल में चेक इन किया था.

गौरतलब है कि बिदेनोव 22 दिसंबर को अपने होटल के कमरे में बेहोशी की हालत में पाए गए थे. जब उन्हें रायगढ़ा अस्पताल ले जाया गया तो डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. भारत में रूसी अधिकारियों की मंजूरी के बाद बिदेनोव के पार्थिव शरीर का 24 दिसंबर को रायगड़ा में अंतिम संस्कार किया गया.एंतोव , जिसे व्लादिमीर पुतिन शासन की विधानसभा का सदस्य बताया जाता है, 24 दिसंबर को उसी होटल में एक निर्माणाधीन साइट पर मृत पाए गए थे. एंतोव का 26 दिसंबर को अंतिम संस्कार किया गया था.

पढ़ें- दो रूसी पर्यटकों की मौत का मामला: क्राइम ब्रांच की टीम जांच के लिए होटल पहुंची

Last Updated : Dec 31, 2022, 8:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details