नई दिल्ली : रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ टेलीफोन पर बातचीत (Putin Modi telephonic conversation) की और एशिया-प्रशांत क्षेत्र में स्थिति पर विचारों का आदान-प्रदान किया.
एक रूसी अधिकारी ने बताया कि दोनों नेताओं ने छह दिसंबर को पुतिन की भारत यात्रा के दौरान अंतिम रूप दिये गये समझौतों को लागू करने के व्यावहारिक पहलुओं पर भी चर्चा की.
रूसी अधिकारी ने कहा, 'पुतिन ने छह दिसंबर को नई दिल्ली की उच्च स्तरीय यात्रा के दौरान रूसी शिष्टमंडल के आतिथ्य सत्कार को लेकर नरेंद्र मोदी का शुक्रिया अदा किया है.'