नई दिल्ली : राजधानी में भारत-रूस के बीच हुई उच्चस्तरीय बैठक के दौरान रूस के सुरक्षा परिषद के सचिव निकोलाई पेत्रुशेव और एनएसए अजीत डोभाल ने द्विपक्षीय सहयोग पर विस्तार से चर्चा की.
रूसी दूतावास के अनुसार इस दौरान आतंकवाद विरोधी ट्रैक, अवैध प्रवास और मादक पदार्थों की तस्करी से निपटने पर जोर देने के साथ सुरक्षा में द्विपक्षीय सहयोग को मजबूत करने पर चर्चा की गई.
इसके अलावा अफगान समझौते पर बहुपक्षीय प्रारूपों में रूस और भारत के दृष्टिकोणों का समन्वय करने के लिए दोनों देश सहमत हुए. बैठक को प्रधानमंत्री मोदी और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच हाल ही में टेलीफोन पर हुई बातचीत के परिणाम के रूप में देखा जा रहा है.
रूस की सुरक्षा परिषद के सचिव पत्रुशेव मंगलवार शाम दिल्ली पहुंचे और एनएसए के साथ बैठक की गई. यह बैठक तालिबान द्वारा उन नेताओं के नामों की घोषणा करने के एक दिन बाद हुई, जो अब अफगानिस्तान पर शासन करेंगे. जिसमें संयुक्त राष्ट्र द्वारा नामित आतंकवादी सूची में शामिल व्यक्ति भी शामिल हैं.
तालिबान के सत्ता में आने के साथ ही दुनिया अफगानिस्तान में फैली बड़ी त्रासदी को देख रही है, जिसमें भय और अनिश्चितता व्याप्त है. 'वेट एंड वॉच' की नीति को बनाए रखते हुए भारत, रूस के साथ अफगानिस्तान से उत्पन्न होने वाले आतंकवाद के खतरे की बारीकी से निगरानी कर रहा है.
दोनों देश शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) ढांचे और अफगानिस्तान पर इसके कार्य समूह के तहत भी सहयोग कर रहे हैं. यह ध्यान देने योग्य है कि भारत और रूस ने ईरान के साथ 1996-2001 के बीच उत्तरी गठबंधन का समर्थन किया है.
इससे पहले सोमवार को पत्रकारों के एक समूह को संबोधित करते हुए रूसी राजदूत निकोले कुदाशेव ने काबुल के तालिबान अधिग्रहण के बीच अफगानिस्तान से कश्मीर में फैलने वाले आतंकवाद पर चिंता व्यक्त की थी.