दिल्ली

delhi

भारत यात्रा पर आज दिल्ली पहुंचेंगे रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लॉवरोव

रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव आज दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर भारत पहुंचेंगे. इस दौरान वह अपने भारतीय समकक्ष एस जयशंकर से बातचीत करेंगे और द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा करेंगे.

By

Published : Apr 5, 2021, 6:23 AM IST

Published : Apr 5, 2021, 6:23 AM IST

रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लॉवरोव
रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लॉवरोव

नई दिल्ली :रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव भारत की आधिकारिक यात्रा पर आज दिल्ली पहुंचेंगे. दो दिवसीय यात्रा के दौरान वह द्विपक्षीय संबंधों तथा साझा हितों से जुड़े क्षेत्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा करेंगे. विदेश मंत्रालय के मुताबिक, अपनी भारत यात्रा के दौरान लावरोव विदेश मंत्री एस जयशंकर से बातचीत करेंगे.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा, इस मौके पर दोनों पक्ष द्विपक्षीय संबंधों के विविध आयामों पर चर्चा करेंगे. इसके अलावा अगले भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन की तैयारियों का भी जायजा लिया जाएगा.

बागची ने कहा कि इसके अलावा दोनों पक्ष आपसी हितों से जुड़े क्षेत्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा करेंगे.

यह भी पढ़ें- जानें, भारत में 5 अप्रैल को क्यों मनाया जाता है राष्ट्रीय समुद्री दिवस

यह पूछे जाने पर कि क्या इस दौरान एस-400 मिसाइल प्रणाली का मुद्दा भी उठेगा, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि बैठक में किन मुद्दों पर चर्चा हो सकती है, इसके बारे में अटकल लगाना उनके लिये उचित नहीं होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details