दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Russian Buddhist Arrested: महज दो ढक्कन शराब के लिए रूसी बौद्ध भिक्षु भेजा गया जेल, जानें पूरा मामला - रूसी बौद्ध भिक्षु इडिपसी एयास

बिहार के महाबोधि मंदिर (Mahabodhi Temple At Bodh Gaya) में एक रूसी बौद्ध भिक्षु को शराब के साथ आना महंगा पड़ गया. हालांकि वो शराब उसने मंदिर में पूजा के दौरान उपयोग करने के लिए रखी थी, लेकिन जैसे ही सुरक्षाकर्मियों को इसकी भनक लगी, उसने इस विदेशी नागरिक को पकड़ कर जेल भेज दिया.

Russian Buddhist monk arrested in gaya
Russian Buddhist monk arrested in gaya

By

Published : Jan 20, 2023, 3:52 PM IST

गयाःबिहार के बोधगया स्थित महाबोधि मंदिरमें आए एक रूसी बौद्ध भिक्षु (Russian Buddhist Monk Arrested In Gaya) के पास से सिर्फ 10 एमएल शराब मिलने के कारण उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. बताया जा रहा है कि तंत्र साधना के लिए उसने यह शराब हासिल किया था और उसे लेकर मंदिर के अंदर प्रवेश कर रहा था. इसी क्रम में सुरक्षाकर्मियों ने उसे गिरफ्तार कर लिया. बोधगया थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार बौद्ध भिक्षु को 10 एमएल शराब रखने के मामले में जेल भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ेंःमहाबोधि मंदिर के गुंबद की सफाई नहीं हो सकी, थाईलैंड के कारीगर वापस जाएंगे

प्रवेश के दौरान जांच में पकड़ायाः जानकारी के अनुसार रूसी बौद्ध भिक्षु इडिपसी एयास को बोधगया मंदिर में तैनात सुरक्षा कर्मियों ने गिरफ्तार किया है. रूसी बौद्ध भिक्षु की गिरफ्तारी बोधगया के महाबोधि मंदिर से प्रवेश के दौरान जांच में तब की गई, जब उसके पास से महज 10 एमएल शराब बरामद हुई. बिहार में शराबबंदी है, और ऐसे में शराब मिलना चाहे वह कितनी ही मात्रा में क्यों ना हो, अपराध है. यही वजह रही कि मात्र 10 एमएल शराब के साथ गिरफ्तारी के बाद रूसी बौद्ध भिक्षु को जेल भेज दिया गया है.

तंत्र साधना के लिए ले जा रहा थाःरूसी बौद्ध भिक्षु तंत्र साधना के लिए महाबोधि मंदिर में प्रवेश कर रहा था और साधना के लिए ही साथ में शराब 10 एमएल रखी थी. जानकारी के मुताबिक तारा देवी की विशेष पूजा में संभवत रुसी बौद्ध भिक्षु द्वारा इसका उपयोग किया जाना था. पुलिस ने इस मामले में आरोपी रूसी बौद्ध भिक्षु इडिपसी एयास पर एफआईआर दर्ज की है.

"10 एमएल शराब के साथ रशियन बौद्ध भिक्षु को गिरफ्तार किया गया है. महाबोधि मंदिर में प्रवेश के दौरान उसकी गिरफ्तारी की गई. उसे जेल भेज दिया गया है."- रूपेश कुमार सिन्हा, थानाध्यक्ष बोधगया

ABOUT THE AUTHOR

...view details