दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Russian Bride Holi In Pratapgarh : बेल्हा के रंग में सराबोर होगी रूसी दुल्हन, जानिए क्यों खास होगी होली - प्रतापगढ़ में रूसी दुल्हन की पहली होली

प्रतापगढ़ में रशियन दुल्हन की होली इस बार खास होगी. क्योंकि, उसकी ससुराल में पहली होली होगी. इसको लेकर उसमें काफी उत्साह है. जब रशियन दुल्हन अपने पति के साथ बाजार में रंग खरीदने निकली तो उसे देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी.

Russian Bride Holi In Pratapgarh
Russian Bride Holi In Pratapgarh

By

Published : Mar 6, 2023, 11:43 AM IST

प्रतापगढ़ में रशियन दुल्हन की खास होगी होली

प्रतापगढ़:जनपद में एक युवक और रशियन युवती की शादी चर्चा का विषय बन गई थी. एक बार फिर बेल्हा के अमित सिंह और रूस की वेरोनिका जब होली के मौके पर बाजार में निकले तो उन्हें देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. इसका कारण कुछ और नहीं, बल्कि रूसी वेरोनिका की सुसराल में पहली होली है. वेरोनिका अपने जीवन में पहली बार होली खेलेंगी. इसको लेकर उनमें काफी उत्साह भी है.

दरअसल, बीते महीने बेल्हा के अमित सिंह ने अपनी रूस की प्रेमिका वेरोनिका से प्रतापगढ़ में ही बड़े धूमधाम से भारतीय परंपरा के अनुसार शादी की थी. बीते पूरे महीने दोनों यहीं रह रहे थे. इसी बीच वे जब बाजार में होली के लिए रंग खरीदने निकले तो वेरोनिका और अमित को देखने के लिए लोग उमड़ पड़े. जिस-जिस दुकान पर वो पहुंच रहे थे, भीड़ उन्हीं की तरफ बढ़ रही थी. हर कोई वेरोनिका से मिलने का प्रयास कर रहा था.

अमित और वेरोनिका पिचकारी लेने के लिए बाजार पहुंचे. अमित ने पिचकारियों के बारे में बताया कि कैसे इसका होली में इस्तेमाल करते हैं. बाजार में दोनों लोगों ने अबीर-गुलाल सहित पिचकारी खरीदी. इसी दौरान ईटीवी भारत ने मौके पर पहुंचकर अमित और वेरोनिका से बातचीत की. अमित ने कहा कि वे ट्राई कलर से होली सेलिब्रेट करेंगे. उन्होंने कहा कि सभी ट्राई कलर से ही होली सेलिब्रेट करें. उन्होंने कहा कि यह होली इसलिए उनके लिए बहुत खास है. क्योंकि, घर में मम्मी ने वेरोनिका के लिए होली पर दही बड़ा और गुजिया बनाई है. वहीं, वेरोनिका ने कहा कि I know... color but होली के बारे में नहीं जानती हूं. वेरोनिका ने प्रतापगढ़ में रहने का भी अपना अनुभव साझा किया कि उन्हें यहां कैसा लग रहा है. इस दौरान अमित ने वेरोनिका से कहा कि सबसे बढ़िया प्रतापगढ़िया.

अमित ने कहा कि इस बार होली पर इनसे (वेरोनिका) मिलने बहुत सारे लोग आएंगे. लोगों को बहुत शिकायत है कि शादी में क्यों नहीं बुलाया. बता दें कि रूसी वेरोनिका बेल्हा के रंग में सराबोर होंगी. इसको लेकर उनके पति अमित ने खास तरह का इंतजाम किया है. हालांकि, उन्होंने कहा कि यह होली के दिन ही पता चलेगा. वहीं, होली को लेकर रूसी वेरोनिका में भी गजब का उत्साह है. परिवारवालों ने भी बहू के लिए होली पर खास प्लान किया है. इस मौके पर अमित की मां ने बहू के लिए ट्रेडिशनल फूड बनाया है.

गौरतलब है कि बीते 12 फरवरी को अमित सिंह और वेरोनिका ने हिंदू रीति-रिवाज के साथ शादी की थी. वैदिक मंत्रों के बीच अमित और वेरोनिका ने सात फेरों संग जीवन भर साथ रहने का संकल्प लिया था. अमित सिंह शहर के सियाराम कॉलोनी के रहने वाले दिनेश सिंह के बड़े बेटे हैं. दिनेश शहर के कारोबारी हैं, जिनका कारोबार दिल्ली और बेंगलुरु में भी है. अमित 12वीं के बाद दिल्ली चले गए. जहां किसी निजी संस्थान से एनिमेशन का कोर्स किया और दिल्ली में ही किसी कंपनी में नौकरी करने लगे. इसी दौरान अमित की मुलाकात रूस की वेरोनिका से हुई थी.

यह भी पढ़ें:Holi 2023: होली के बाजार में बहार, हर ओर खरीददार


ABOUT THE AUTHOR

...view details