दिल्ली

delhi

Russia Ukraine war: जेलेंस्की की अमेरिका से भावुक अपील- 'हो सकता है आप मुझे आखिरी बार जिंदा देख रहे हों'

By

Published : Mar 6, 2022, 4:08 PM IST

Updated : Mar 6, 2022, 7:04 PM IST

रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की (Ukrainian President Volodymyr Zelenskyy) ने अमेरिका से और लड़ाकू विमान भेजने की अपील की है. साथ ही उन्होंने अमेरिकी सांसदों से वीडियो कॉल कर कहा कि संभव है कि वे उन्हें आखिरी बार जिंदा देख रहे हों.

Ukrainian President Volodymyr Zelenskyy
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की (फाइल फोटो)

वाशिंगटन : अपने देश के अस्तित्व के लिए लड़ रहे यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की (Ukrainian President Volodymyr Zelenskyy) ने अमेरिका से और लड़ाकू विमान भेजने और रूस से तेल आयात कम करने की 'भावुक' अपील की है ताकि उनका देश रूसी सैन्य कार्रवाई का मुकाबला कर सके. जेलेंस्की ने शनिवार को अमेरिकी सांसदों को निजी तौर पर किए गए वीडियो कॉल में कहा कि संभव है कि वे उन्हें आखिरी बार जिंदा देख रहे हों. यूक्रेन के राष्ट्रपति राजधानी कीव में ही मौजूद हैं जिसके उत्तर में रूसी बख्तरबंद टुकड़ियों का जमावड़ा है.

सेना की हरे रंग की शर्ट में सफेद दीवार की पृष्ठभूमि में यूक्रेन के झंडे के साथ नजर आ रहे जेलेंस्की ने कहा कि यूक्रेन को अपनी हवाई सीमा की सुरक्षा करने की जरूरत है और यह या तो उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) द्वारा उड़ान वर्जित क्षेत्र लागू करने से या अधिक लड़ाकू विमानों के भेजे जाने से ही हो सकता है. जेलेंस्की कई दिनों से उड़ान वर्जित क्षेत्र घोषित करने की मांग कर रहे हैं लेकिन नाटो इससे इनकार कर रहा है और उसका (नाटो) कहना है कि ऐसे कदम से रूस के साथ लड़ाई बढ़ सकती है.

ये भी पढ़ें -रूस-यूक्रेन युद्ध : 'आर्थिक संकट की ओर बढ़ रही दुनिया', रूस को अपने पेमेंट सिस्टम न होने की खल रही कमी

जेलेंस्की ने करीब एक घंटे तक अमेरिका के 300 सांसदों और उनके स्टाफ से बातचीत की. यह बातचीत ऐसे समय में हुई है जब यूक्रेन के शहरों पर रूसी बमबारी जारी है और कई शहरों को उन्होंने घेर लिया है जबकि 14 लाख यूक्रेनियों ने पड़ोसी देशों में शरण ली है. सीनेट में बहुमत के नेता चक शूमर ने कहा, 'राष्ट्रपति जेलेंस्की ने हताश होकर गुहार लगाई है.' उन्होंने कहा कि जेलेंस्की चाहते हैं कि अमेरिका पूर्वी यूरोपीय साझोदारों से विमानों को भेजे. शूमर ने कहा, 'मैं वह सबकुछ करूंगा जो प्रशासन को उनके हस्तातंरण में मदद करने के लिए कर सकता हूं.'

बाइडेन और जेलेंस्की ने की सुरक्षा तथा सहयोग पर बातचीत
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (U.S. President Joe Biden) ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की को फोन कर रूस पर आर्थिक प्रतिबंधों की जारी प्रक्रिया की जानकारी दी और यूक्रेन के लिए अमेरिकी सैन्य, मानवीय तथा आर्थिक सहयोग बढ़ाने पर बातचीत की. व्हाइट हाउस ने कहा कि दोनों नेताओं के बीच 30 मिनट से अधिक चली बातचीत में रूस और यूक्रेन के बीच हुई वार्ता पर भी चर्चा हुई,लेकिन इसकी विस्तृत जानकारी नहीं दी गयी. जेलेंस्की ने ट्विटर पर कहा कि दोनों राष्ट्राध्यक्षों के बीच यूक्रेन को सुरक्षा, आर्थिक सहयोग तथा रूस पर आर्थिक प्रतिबंधों की जारी प्रक्रिया के बारे में बातचीत हुई.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Mar 6, 2022, 7:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details