दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भारतीयों को कीव छोड़ने की सलाह पर कांग्रेस ने मोदी सरकार पर साधा निशाना - कांग्रेस ने साधा सरकार पर निशाना

कांग्रेस ने यूक्रेन स्थित भारत के दूतावास द्वारा भारतीय नागरिकों को तत्काल कीव छोड़ने की सलाह दिए जाने पर कहा कि युद्धग्रस्त देश में फंसे हजारों भारतीय नागरिकों की मदद करने के बजाय उन्हें आत्मनिर्भर बनने की सलाह दी जा रही है.

congress targets government on ukraine
कांग्रेस ने साधा सरकार पर निशाना

By

Published : Mar 1, 2022, 8:14 PM IST

नई दिल्ली : कांग्रेस ने यूक्रेन स्थित भारत के दूतावास द्वारा भारतीय नागरिकों को तत्काल कीव छोड़ने की सलाह दिए जाने के बाद मंगलवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधा. कांग्रेस ने कहा कि युद्धग्रस्त देश में फंसे हजारों भारतीय नागरिकों की मदद करने के बजाय उन्हें आत्मनिर्भर बनने की सलाह दी जा रही है.

पार्टी प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट किया, 'जिंदगी और मौत के बीच हज़ारों भारतीयों को, उनकी सहायता करने के बजाय केवल आत्मनिर्भर बनने की सलाह? बीते 5 दिनों से मोदी सरकार यूक्रेन में हजारों बच्चों को बस यहां से वहां भगा रही है? तबाही के मंजर में भला बाहर कैसे निकलें, दूरी कैसे तय करें और कहां जाएं? बच्चों की ज़िन्दगी से खिलवाड़ कब तक?'

गौरतलब है कि यूक्रेन में भारतीय दूतावास ने मंगलवार को छात्रों सहित सभी भारतीय नागरिकों को उपलब्ध ट्रेन या किसी अन्य माध्यम से तत्काल कीव छोड़ने का सुझाव दिया है. दूतावास ने ट्वीट किया, कीव में भारतीयों के लिए परामर्श. छात्रों सहित सभी भारतीयों को सलाह दी जाती है कि वे उपलब्ध ट्रेन या किसी अन्य उपलब्ध माध्यम के जरिये तत्काल कीव छोड़ दें.

यह भी पढ़ें- यूक्रेन में बड़ा संकट: भारतीय दूतावास की सलाह- हर हाल में आज ही छोड़ें कीव

यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद युद्धग्रस्त देश का हवाई क्षेत्र बंद होने के कारण भारत वहां फंसे अपने नागरिकों को रोमानिया, हंगरी, पोलैंड और स्लोवाकिया से लगी उसकी (यूक्रेन की) सीमा चौकियों के जरिए वहां से बाहर निकाल रहा है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details