दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

रूस ने यूक्रेन के परमाणु संयंत्र पर हमला किया- मैक्रों ने कहा, पुतिन जंग जारी रखेंगे - War in Ukraine

रूस और यूक्रेन के बीच जंग का आज 9वां दिन है (9th day of russia- ukraine war). यूक्रेन पर रूसी सैनिकों के हमले के बाद यूरोप के सबसे बड़े परमाणु ऊर्जा संयंत्र में आग लग गई है. जानकारी के मुताबिक रूसी सेना ने यूक्रेन के प्रमुख बंदरगाह पर कब्जा कर लिया है. वहीं, जंग के बीच दूसरे दौर की बैठक में यूक्रेन और रूस के वार्ताकारों ने कहा कि युद्ध पर तीसरे दौर की वार्ता जल्द ही होगी. वहीं, फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुअल मैक्रों ने कहा कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने हमले रोकने से इनकार किया है. मैक्रों ने कहा, 'अभी और बुरा होना बाकी है'. वहीं, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात करने का अनुरोध किया है.

14632055_thumbnail_3x2_war.jpg
फोटो

By

Published : Mar 4, 2022, 7:16 AM IST

Updated : Mar 5, 2022, 6:59 AM IST

कीव :यूक्रेन पर रूसी सैनिकों के हमले के बाद यूरोप के सबसे बड़े जेपोरीजिया परमाणु ऊर्जा संयंत्र में आग लग गई है. रूसी सेना ने यूक्रेन के एक प्रमुख बंदरगाह पर नियंत्रण कर लिया (Russian army takes control of a major port in Ukraine) और देश को उसकी तटरेखा से अलग करने के प्रयासों के तहत एक अन्य की घेराबंदी कर ली है.

रूस ने यूक्रेन के एनरहोदर शहर पर हमला किया है. यूक्रेन में Zaporizhzhia Oblast के उत्तर-पश्चिमी भाग में एनरहोदर एक शहर और नगरपालिका है. जेपोरीजिया (Zaporizhzhia) से एनरहोदर कुछ ही दूरी पर स्थित है. एनरहोदर शहर ( Enerhodar), Nikopol और Chervonohryhorivka के सामने, Kakhovka जलाशय के पास नीपर नदी के बाएं किनारे पर स्थित है. जानकारी के मुताबिक यूक्रेन में Zaporizhzhia परमाणु ऊर्जा संयंत्र में छह (6) रिएक्टर हैं, जो पूरे यूरोप में सबसे बड़ा और विश्व का 9वां सबसे बड़ा रिएक्टर माना जाता है. रूस के हमले से इलाके में डर का माहौल व्याप्त हो गया है.

वीडिय़ो- रूस ने यूक्रेन के परमाणु संयंत्र पर हमला

वहीं, यूक्रेन ने अपने नागरिकों से आक्रमणकारियों के खिलाफ गुरिल्ला युद्ध छेड़ने का आह्वान किया है. इससे पहले रूस ने यूक्रेन के दक्षिणी शहर खेरसन (Kherson) पर कब्जा कर लिया था. बता दें कि, डनाइपर नदी पर बसे शहर एनेरहोदार में लड़ाई तब हुई है जब दोनों पक्षों ने खूनखराबे को रोकने के उद्देश्य से एक और दौर की वार्ता के लिए बैठक की. यह शहर देश के लिए करीब एक चौथाई ऊर्जा उत्पादन के लिए जिम्मेदार है.

यूरोप में सबसे बड़े जेपोरीजिया परमाणु संयंत्र के स्थल एनेरहोदार के मेयर ने कहा कि यूक्रेन की सेना शहर के बाहरी इलाकों में रूसी सेना से लड़ रही है. दिमित्रो ओरलोव ने निवासियों से अपने घरों को न छोड़ने का अनुरोध किया. यूक्रेन को तटरेखा से अलग करने का देश की अर्थव्यवथा पर करारा असर पड़ेगा और रूस को क्रीमिया तक उसकी सीमा से एक जमीनी गलियारा बनाने में मदद मिलेगी. रूसी सेना ने कहा कि उसके पास खेरसॉन का नियंत्रण था, और स्थानीय यूक्रेनी अधिकारियों ने पुष्टि की कि रूसी बलों ने काला सागर बंदरगाह में स्थानीय सरकारी मुख्यालय पर कब्जा कर लिया है, जिससे यह एक सप्ताह पहले आक्रमण शुरू होने के बाद से कब्जे में आने वाला पहला बड़ा शहर बन गया.

राजधानी कीव के बाहर भी टैंक और अन्य वाहन खड़े नजर आ रहे है. आजोव सागर, मारियुपोल पर एक और रणनीतिक बंदरगाह शहर के बाहरी इलाके में बृहस्पतिवार को जबरदस्त लड़ाई जारी रही. बिजली और फोन कनेक्शन काफी हद तक बंद हैं, और घरों तथा दुकानदारों को भोजन और पानी की कमी का सामना करना पड़ रहा है.फोन कनेक्शन उपलब्ध नहीं होने की स्थिति में चिकित्सकों को नहीं पता था कि घायलों को कहां ले जाना है.

द एसोसिएटेड प्रेस को जारी संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी के आंकड़े के अनुसार युद्ध के केवल सात दिनों में, यूक्रेन की दो प्रतिशत से अधिक आबादी को देश से बाहर जाने के लिए मजबूर होना पड़ा. संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार कार्यालय का कहना है कि रूस के हमले के बाद यूक्रेन में कम से कम 227 नागरिकों की मौत हुई है और 525 अन्य लोग घायल हुए हैं. यू्क्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ( ukraine president volodymyr zelensky) ने कहा कि रूस की थल सेना को रोक दिया गया है और मॉस्को अब हवाई हमले कर रहा हे लेकिन खेरसॉन समेत अन्य क्षेत्रों में यूक्रेन की रक्षा प्रणालियां इन हमलों को रोक रही है.

उन्होंने कहा, ‘‘कीव ने एक और मिसाइल तथा बम हमले को झेला. हमारे वायु रक्षा प्रणालियों ने काम किया. खरेजॉन, लीयुम-अन्य सभी शहर जहां हवाई हमला किया गया, उन्होंने हार नहीं मानी. कीव के मयेर विताली क्लित्श्चको ने कहा कि राजधानी में रात भर धमाकों की आवाज सुनी गयी. खेरसॉन में, रूसी बलों ने क्षेत्रीय प्रशासन मुख्यालय, हेनादी लाहुता, पर कब्जा कर लिया. क्षेत्र के गवर्नर ने यह जानकारी दी. खेरसॉन के मेयर इगोर कोल्यखेव ने पहले कहा था कि राष्ट्रीय ध्वज अभी भी लहरा रहा था, लेकिन शहर में कोई यूक्रेनी सैनिक नहीं थे.

जेलेंस्की ने बृहस्पतिवार तड़के देश को दिए संबोधन में राष्ट्र के प्रतिरोध की प्रशंसा की. उन्होंने कहा, हम ऐसे लोग हैं जिन्होंने एक सप्ताह में दुश्मन की योजनाओं को धराशायी कर दिया है. उनकी यहां कोई जगह नहीं होगी. उनके पास कोई भोजन नहीं होगा. वे यहां एक पल भी शांति से नहीं रह पाएंगे.

पुतिन ने हमले रोकने से इनकार किया: मैक्रों

वहीं, फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुअल मैक्रों (French President Emmanuel Macron)ने कहा कि उन्होंने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (russian president vladimir putin) से यूक्रेन पर हमले रोकने के लिए एक बार फिर कहा है, लेकिन पुतिन अभी ऐसा नहीं करेंगे. मैक्रों ने ट्वीट किया, इस समय तो उन्होंने इससे इनकार किया है. फ्रांसीसी राष्ट्रपति ने पुष्टि की कि उन्होंने बृहस्पतिवार को पुतिन से फोन पर बात की थी और कहा कि वह संवाद जारी रखेंगे ताकि और अधिक मानवीय त्रासदी नहीं हो। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, हमें हालात बदतर होने से रोकने चाहिए

मैं काटता नहीं हूं; आइए, बैठकर बात करें :जेलेंस्की ने पुतिन से अनुरोध किया

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात करने का अनुरोध किया है. साथ ही उन्होंने अपने इस प्रस्ताव के साथ व्यंग्य भी किया. उन्होंने ने पुतिन की फ्रांस के राष्ट्रपति एमेनुअल मैक्रों के साथ हाल में हुई मुलाकात की तस्वीरों की ओर इशारा करते हुए बृहस्पतिवार को कहा, 'मेरे साथ बैठकर वार्ता कीजिये. 30 मीटर दूर बैठकर नहीं.' गौरतलब है कि पुतिन-मैक्रों की मुलाकात की तस्वीरों में एक बहुत लंबी मेज के एक छोर पर पुतिन जबकि दूसरे छोर पर मैक्रों बैठे दिखाई दे रहे हैं.

पढ़ें :पुतिन का बड़ा दावा, यूक्रेन ने भारतीय और चीनी नागरिकों को बंधक बनाया

रूस और यूक्रेन ने तीसरे दौर की वार्ता जल्द होने की उम्मीद जतायी

यूक्रेन और रूस के वार्ताकारों ने बृहस्पतिवार को कहा कि युद्ध पर तीसरे दौर की वार्ता जल्द ही होगी. पोलैंड की सीमा के समीप बेलारूस में बृहस्पतिवार को वार्ता में रूसी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करने वाले राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के सलाहकार व्लादिमीर मेदिन्स्की ने कहा कि दोनों पक्षों की ‘‘स्थिति बिल्कुल स्पष्ट है, संघर्ष के राजनीतिक समाधान से संबंधित मुद्दों समेत एक-एक बात लिखी गयी है. उन्होंने विस्तार से जानकारी दिए बिना कहा, उनकी ओर से आपसी सहमति बनी है. उन्होंने पुष्टि की कि रूस और यूक्रेन नागरिकों को निकालने के लिए सुरक्षित गलियारे बनाने के अस्थायी समझौते पर पहुंच गए हैं. रूस के वरिष्ठ सांसद लियोनिद स्लुत्स्की ने कहा कि अगली दौर की वार्ता में समझौते हो सकते हैं, जिन्हें रूस और यूक्रेन की संसदों द्वारा अनुमोदित किए जाने की आवश्यकता होगी.

Last Updated : Mar 5, 2022, 6:59 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details