दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

WAR: रूस का खेरसन पर कब्जा- धमाके से थर्राया कीव, बातचीत की उम्मीद बाकी - russian army in ukraine

रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध का आज आठवां दिन है (8th day of russia- ukraine war). खबर है कि कीव में रक्षा मंत्रालय के पास रूस ने बड़ा हमला किया है. साथ ही यूक्रेन के बड़े शहर खेरसॉन पर भी रूस का कब्जा हो चुका है. वहीं, खबर के मुताबिक अब तक 10 लाख यूक्रेनी नागरिक डर से अपना देश छोड़ अन्य देशों में शरण ले रहे हैं. वहीं, जंग के बीच यूक्रेन और रूस आज वार्ता करेंगे. जानकारी के मुताबिक बुधवार को रूस की बमबारी में खारकीव में 21 लोगों की मौत हुई और 112 लोग घायल बताए जा रहे हैं. खबर यह भी है कि कुछ रूसी विमानों को भी गिराया गया है. आज भी यूक्रेन में रूसी हमले जारी हैं.दूसरी तरफ अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और उसके सहयोगी देशों ने यूक्रेन पर हमला करने के लिए रूस के खिलाफ वैश्विक अर्थव्यवस्था को हथियार बनाया है और इसके नतीजन बहुत तेजी से उसकी अर्थव्यवस्था की कमर टूट रही है. पढ़ें यह खबर....

फोटो
फोटो

By

Published : Mar 3, 2022, 7:18 AM IST

Updated : Mar 3, 2022, 12:59 PM IST

कीव : रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग का आज आठवां दिन है (8th day of russia- ukraine war) . रूस ने यूक्रेन के दक्षिणी शहर खेरसन (Kherson) पर कब्जा कर लिया है. यूक्रेन के अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की है. जहां यूक्रेन रूसी हमले की मार झेल रहा है, वहीं विश्व के कई शक्तिशाली देश रूस के इस हरकत से खासा नाराज नजर आ रहे हैं. आज रूस का कहर कीव पर बरस रहा है. यहां रूसी सेना होटल, स्टेशन को निशाना बना रहे हैं. जानकारी के मुतिबक कीव में रक्षा मंत्रालय के पास बड़ा धमाका हुआ है. इन सबके बीच अमेरिका और ब्रिटेन ने रूस पर आर्थिक और अन्य पाबंदियां लगा दी है. इधर जंग के बीच यूक्रेन और रूस के बीच वार्ता होने की उम्मीद जताई जा रही है. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के एक शीर्ष सहयोगी ने कहा है कि बृहस्पतिवार को होने वाली वार्ता के लिए यूक्रेन का प्रतिनिधिमंडल बेलारूस आ रहा है. सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक केवल सात दिनों में यूक्रेन से पड़ोसी देशों में दस लाख शरणार्थियों के पलायन होने की बात निकल कर सामने आई है.

रूसी प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई कर रहे व्लादिमीर मेडिंस्की ने बुधवार शाम को संवाददाताओं से कहा, ' जहां तक मेरी जानकारी है, यूक्रेनी प्रतिनिधिमंडल कीव से रवाना हो चुका है और रास्ते में है. हम कल (बृहस्पतिवार) वार्ता की उम्मीद कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि दोनों पक्ष पोलैंड की सीमा से सटे बेलारूसी क्षेत्र में वार्ता करने को लेकर सहमत हुए हैं.वहीं, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के कार्यालय ने एसोसिएटेड प्रेस को प्रतिनिधिमंडल के रवाना होने की पुष्टि की है. हालांकि, पहुंचने के समय की जानकारी नहीं दी.

यूक्रेन में करीब 500 रूसी सैनिकों की मौत : मॉस्को

रूस के रक्षा मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा कि यूक्रेन में उसके 498 सैनिक मारे गए हैं और 1,597 अन्य घायल हो गए हैं. मेजर जनरल इगोर कोनाशेनकोव ने रूस को बेशुमार नुकसान होने की खबरों को बुधवार को गलत सूचना बताते हुए खारिज कर दिया और गत बृहस्पतिवार को युद्ध शुरू होने के बाद से पहली बार रूस के सैनिकों के हताहत होने की जानकारी दी है. उन्होंने आश्वासन दिया कि मृतक सैनिकों के परिवारों को सभी आवश्यक सहायता मिल रही है.

उन्होंने यह भी कहा कि यूक्रेन में चल रहे अभियान में न तो लोगों की जबरदस्ती भर्ती की गयी और न ही कैडेट शामिल हैं, जैसा कि मीडिया में आयी खबरों में आरोप लगाया गया है.कोनाशेनकोव ने यह भी कहा कि यूक्रेन के 2,870 से अधिक सैनिक मारे गए हैं और करीब 3,700 घायल हो गए हैं जबकि 572 अन्य को बंदी बना लिया गया है.

यूक्रेन के अधिकारियों ने अभी आंकड़ों पर टिप्पणी नहीं की है और इनकी अभी पुष्टि नहीं की जा सकी है. बताते दें कि, रूस के हमले से खारकीव और कीव थर्रा उठा है (russia-ukraine war). इसके साथ ही रूसी सेना के करीब 40 मील का काफिला कीव के नजदीक है. रूसी सेना ने हमले के छठे दिन कीव के टीवी टॉवर और यूक्रेन में यहूदी नरसंहार के मुख्य स्मारक समेत अन्य असैन्य स्थलों को निशाना बनाते हुए हमले किए. यूक्रेन की सरकारी आपात स्थिति सेवा ने बताया कि टीवी टॉवर पर हमलों में पांच लोगों की मौत हो गयी तथा पांच अन्य घायल हो गए हैं. यूक्रेन की संसद ने टीवी टॉवर के आसपास धुएं के गुबार की एक तस्वीर पोस्ट की और कीव के मेयर विताली क्लिश्चको ने इस पर हमला होने की एक वीडियो साझा की. उन्होंने कहा कि हमले के कारण टॉवर में बिजली पहुंचा रहे एक सबस्टेशन तथा एक नियंत्रण कक्ष क्षतिग्रस्त हो गये हैं.

अमेरिका, सहयोगियों ने रूसी हमले के खिलाफ प्रतिबंधों को हथियार बनाया

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और उसके सहयोगी देशों ने यूक्रेन पर हमला करने के लिए रूस के खिलाफ वैश्विक अर्थव्यवस्था को हथियार बनाया है और इसके नतीजन बहुत तेजी से उसकी अर्थव्यवस्था की कमर टूट रही है. इन प्रतिबंधों ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को आसमान छूती महंगाई के खिलाफ रक्षात्मक रवैया अपनाने पर विवश कर दिया है। रूस के केंद्रीय बैंक ने अपने पास उपलब्ध संसाधनों का इस्तेमाल कर रूबल को तेजी से गिरने से रोकने की कोशिश की.

रूस पर और अधिक वित्तीय पाबंदियां लगाने की कवायद चल रही है. यूक्रेनी संसद ओलेक्सांद्र उस्तिनोवा ने मंगलवार को अमेरिकी सीनेटरों से मुलाकात कर कहा कि अगर यूक्रेन को रूसी हमलों को रोकना है तो तत्काल और प्रतिबंध लगाने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा, यह काम करता है. उन्होंने कहा, यूक्रेन में लोग बंदूकें लेने के लिए कतार में खड़े हो रहे हैं। रूस में लोग एटीएम में खड़े हो रहे हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि आने वाले दो दिनों या इससे भी कम वक्त के बाद वे पैसा नहीं निकाल पाएंगे.

पढ़ें :भारत पर 500 टन वजनी ISS गिराने की धमकी! क्या हैं WAR के बीच रूसी धमकियों के निहितार्थ?

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की के कार्यालय के प्रमुख आंद्रे यरमाक ने फेसबुक पर कहा, 'उस स्थान पर शक्तिशाली मिसाइल हमला किया जा रहा है जहां (बाबी) यार स्मारक स्थित है.' बाबी यार में नाजियों ने 1941 में 48 घंटे के भीतर करीब 34,000 यहूदियों की हत्या कर दी थी. रूस-यूक्रेन संकट में अब तक पांच हजार से अधिक रूसी सैनिक बंधक बना लिये गए हैं या फिर मारे गए हैं. विभिन्न पश्चिमी देशों की खुफिया एजेंसियों से मिली जानकारी के आधार पर एक वरिष्ठ खुफिया अधिकारी ने यह अनुमान लगाया है.

Last Updated : Mar 3, 2022, 12:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details