कीव : जंग के बीच (26 अप्रैल) संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस आज मास्को जाएंगे (un chief antonio guterres to visit russia and ukraine). खबर के मुताबिक वे विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव के साथ बैठक तथा दोपहर का भोजन करेंगे. इसके बाद राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन उनकी मेजबानी करेंगे. बता दें कि, संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस यूक्रेन में जारी युद्ध को खत्म करने के प्रयासों के तहत रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से अलग-अलग मुलाकात करेंगे. यूक्रेन पर रूस के आक्रमण के दो महीने गुजरने के बाद यह बैठक होने जा रही है. रूस की यात्रा के बाद गुतारेस यूक्रेन जाएंगे. संयुक्त राष्ट्र प्रवक्ता के कार्यालय ने बताया था, 'वह 28 अप्रैल को विदेश मंत्री दमित्रो कुलेबा के साथ बैठक करने के बाद राष्ट्रपति जेलेंस्की से मुलाकात करेंगे. '
गुतारेस ने इससे पूर्व ट्वीट किया था, 'अगले सप्ताह (26 अप्रैल), मैं रूस में राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और यूक्रेन में राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से मुलाकात करूंगा. हमें लोगों की जान बचाने, मानवीय संकट को खत्म करने और यूक्रेन में शांति कायम करने के लिये तत्काल कदम उठाने की जरूरत है.
युद्ध समाप्त करने को लेकर होगी चर्चा :संयुक्त राष्ट्र की प्रवक्ता एरी कानेको ने कहा कि दोनों यात्राओं पर गुतारेस का उद्देश्य उन कदमों पर चर्चा करने है जो युद्ध खत्म करने और लोगों की मदद करने के लिए अभी उठाए जा सकते हैं. बता दें, गुतारेस ने इस महीने की शुरुआत में संघर्ष विराम की संभावनाओं को तलाशने के लिए संयुक्त राष्ट्र के शीर्ष मानवाधिकार अधिकारी को मास्को और कीव भेजा था. इधर, रूस यूक्रेन पर ताबड़तोड़ हमले किए जा रहा है. लोग देश छोड़कर भाग रहे हैं. वहीं, यूक्रेन ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव से आग्रह किया है कि वे मारियुपोल को खाली कराने के लिए रूस पर दबाव बनाए. दूसरी तरफ अमेरिका ने यूक्रेन के लिए गोला-बारूद की बिक्री को मंजूरी दे दी है.
यूक्रेन का संयुक्त राष्ट्र महासचिव से आग्रह : यूक्रेन के विदेश मंत्री ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस से बंदरगाह शहर मारियुपोल को खाली कराने के लिए रूस पर दबाव बनाने का आग्रह किया है. यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा ने कहा कि वह इस बात को लेकर बेहद चिंतित हैं कि कीव की यात्रा से पहले मॉस्को का दौरा करने से संयुक्त राष्ट्र महासचिव युद्ध को लेकर रूस के झांसे में आ सकते हैं. उन्होंने कहा, कई अन्य विदेशी अधिकारी मॉस्को की यात्रा करने के बाद रूस के झांसे में फंस गए थे और रूसी कूटनीति की सर्वोच्चता दिखाने की कोशिश के तहत ही व्यवहार करने लगे. ये विदेशी अधिकारी दुनिया को बताने की कोशिश करने लगे कि रूस को लेकर कैसे व्यवहार किया जाए. दिमित्रो कुलेबा ने कहा कि गुतारेस को केवल एक ही विषय पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए और वह यह कि मारियुपोल को खाली कराना है. यूक्रेन के विदेश मंत्री के मुताबिक, मारियुपोल में अभी भी करीब एक लाख लोग फंसे हुए हैं, जबकि एक स्टील संयंत्र में भी यूक्रेन के सैनिक मौजूद हैं, जो रूसी सेना के खिलाफ डटे हुए हैं.