कीव : रूस के सामने यूक्रेन कभी भी टूट कर बिखर सकता है. वह इसलिए, क्योंकि रूसी बारूद और मिसाइल यूक्रेन के शहरों को तबाह और बर्बाद करता जा रहा है. हम यह बात इसलिए कह रहे हैं क्योंकि, चेचन्या के रूस समर्थित नेता का मानना है कि रूसी सेना कुछ घंटों के भीतर मारियुपोल के प्रमुख बंदरगाह में यूक्रेन के प्रतिरोध को खत्म कर देगी. वहीं, दूसरी तरफ संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने कहा है कि पूर्वी यूक्रेन में रूस के आक्रमण ने इस यूद्ध को और हिंसक एवं विध्वंसकारी बना दिया है. वहीं, रूसी ने अमेरिका व अन्य पश्चिमी देशों पर यूक्रेन को हथियारों की आपूर्ति करने का आरोप लगाया है. इससे युद्ध और अधिक लंबे समय तक चलने के आसार नजर आ रहे हैं.
बता दें कि, रूस समर्थित नेता रमजान कादिरोव (Ramzan Kadyrov) ने कहा है कि रूसी सेना मारियुपोल में यूक्रेन के प्रतिरोध को खत्म कर देगी और शहर में यूक्रेन के नियंत्रण वाले अंतिम स्थल अजोवस्ताल स्टील मिल पर कब्जा कर लेगी. यूक्रेन के सैनिकों ने रूसी नाकाबंदी और निरंतर हमलों के बावजूद सात सप्ताह से अजोव सागर पर रणनीतिक बंदरगाह का बचाव किया है, जबकि शहर के अधिकतर हिस्सों पर रूसी सेना का कब्जा हो चुका है.अजोवस्ताल संयंत्र लगभग 11 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैला है. यूक्रेन के सैनिकों ने भूमिगत सुरंगों और डिपो के विशाल नेटवर्क के जरिए रूसी सेना के समक्ष कड़ा प्रतिरोध किया है. कादिरोव की सेना मारियुपोल में रूस की तरफ से लड़ रही है. वह कई बार शहर पर कब्जे की बात कह चुके हैं.
पूर्वी यूक्रेन में रूस के आक्रमण युद्ध को बनाया हिंसक: संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ( United Nations Secretary General antonio guterres) ने कहा कि पूर्वी यूक्रेन में रूस के आक्रमण ने इस युद्ध को अनिवार्य रूप से अधिक हिंसक, रक्तरंजित और विध्वंसकारी बना दिया है. गुतारेस ने संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए बृहस्पतिवार से शुरू होने वाले और 24 अप्रैल ईस्टर रविवार तक चलने वाले चार दिवसीय पवित्र सप्ताह में आक्रमण पर मानवीय आधार पर रोक की मांग की ताकि मानवीय गलियारे खोले जा सकें. उन्होंने इस बात पर निराशा व्यक्त की कि यूक्रेन में युद्धविराम के लिए कई पक्षों द्वारा किए गए प्रयास विफल रहे हैं. गुतारेस ने कहा, चार दिन की ईस्टर अवधि लोगों की जिंदगियां बचाने के लिए एकजुट होने और यू्क्रेन की पीड़ा समाप्त करने के लिए बातचीत बढ़ाने के लिहाज से होनी चाहिए.
रूसी रक्षा मंत्री ने अमेरिका व अन्य पश्चिमी देशों पर यूक्रेन को हथियारों की आपूर्ति करने का आरोप लगाया : रूसी रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगु ने अमेरिका और अन्य पश्चिमी देशों पर यूक्रेन को हथियारों की आपूर्ति करने का आरोप लगाया है ताकि अंतिम यूक्रेनी नागरिक तक लड़ाई जारी रह सके. शोइगु ने शीर्ष सैन्य अधिकारियों के साथ एक बैठक में आरोप लगाया कि अमेरिका और उसके सहयोगी देश यूक्रेन में रूस के विशेष सैन्य अभियान को लंबा खींचने के लिए हरसंभव कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा, विदेशी हथियारों की बढ़ती आपूर्ति स्पष्ट रूप से कीव शासन को अंतिम यूक्रेनी नागरिक तक लड़ते रहने के लिए उकसाने के उनके इरादे का संकेत देती है. मास्को समर्थित अलगाववादी ज्यादातर रूसी भाषी क्षेत्र में पिछले आठ साल से यूक्रेनी सेना से लड़ रहे हैं. उन्होंने दो स्वतंत्र गणराज्यों की घोषणा कर दी है और रूस ने उन्हें मान्यता भी दे दी है. यूक्रेन के खारकीव में हुए रूसी हमले में पांच नागरिकों की मौत हो गयी है. पूर्वी यूक्रेन में एक क्षेत्रीय गवर्नर ने यह जानकारी दी.
खारकीव क्षेत्र के गवर्नर ओलेह सिनयेहुबोव ने मंगलवार को कहा कि नगर के मध्य और बाहरी हिस्से में रूस के रॉकेट हमले में 17 निवासी घायल भी हुए हैं. खारकीव यूक्रेन का दूसरा सबसे बड़ा शहर है और 24 फरवरी को रूसी हमले की शुरुआत के बाद से ही यहां रूसी हमले हो रहे हैं. रूसी सेना ने मारियुपोल में यूक्रेनी सैनिकों को मंगलवार दोपहर तक आत्मसमर्पण करने का मौका देते हुए कहा है कि जो लोग आत्मसमर्पण करते हैं वे जीवित बच जाएंगे. सात सप्ताह तक शहर की रक्षा करने वाले यूक्रेनी सैनिक इस तरह के पिछले प्रस्तावों को नजरअंदाज करते रहते हैं.
पढ़ें :यूक्रेन में तबाही : जंग में रूस की मदद करेंगे सीरियाई लड़ाके! पुतिन ने कहा- पश्चिमी देश हुए नाकाम
लावरोव बोले, यूक्रेन में रूसी अभियान एक नए चरण में कर रहा प्रवेश : रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव (russian foreign minister sergey lavrov ) ने कहा है कि यूक्रेन में रूसी अभियान एक नए चरण में प्रवेश कर रहा है. लावरोव ने एक भारतीय टेलीविजन प्रसारक के साथ एक साक्षात्कार में कहा, "ऑपरेशन जारी है तथा इस ऑपरेशन का एक और चरण अब शुरू हो रहा है. लावरोव का यह बयान यूक्रेनी बयानों के बाद आया है जिनमें कहा गया था कि रूस ने सोमवार को देश के पूर्वी औद्योगिक केंद्र डोनबास में भारी हमले किए हैं. मास्को समर्थित अलगाववादी ज्यादातर रूसी भाषी क्षेत्र में पिछले आठ साल से यूक्रेनी सेना से लड़ रहे हैं. उन्होंने दो स्वतंत्र गणराज्यों की घोषणा कर दी है और रूस ने उन्हें मान्यता भी दे दी है. लावरोव ने जोर दिया कि रूसी अभियान का मकसद दोनेत्स्क और लुहांस्क गणराज्यों की पूर्ण मुक्ति है.